रुद्रपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जिसमें कासिम नाम के एक युवक ने विक्की बनकर एक युवती को प्रेम जाल में फंसाया। जब युवती को उसकी असलियत पता चली और उसने दूरी बनानी चाही तो कासिम ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। उसने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया। बाद में युवती के भाई ने उसे रंगे हाथों पकड़ा लोगों ने उसकी पिटाई की।
जासं, रुद्रपुर। जिला मुख्यालय में शाम को एक लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। एक कासिम नाम के युवक ने विक्की बनकर रुद्रपुर को युवती से प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने लगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
युवक ने बुधवार को इलाज के लिए जा रही युवती का पीछा किया और रोककर अभद्रता की। लोगों ने आरोपित को पकड़ कर पिटाई कर दी और कोतवाली ले आए। यहां पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा काटा और कार्रवाई की मांग की। बता दें कि किच्छा के दरऊ निवासी कासिम नाम के युवक ने रुद्रपुर की युवती को तीन वर्ष पहले अज्ञात नंबर से फोन किया था।
धीरे-धीरे दोनों में बात होने लगी। युवक ने लड़की को अपना हिंदू नाम विक्की बताया। दोस्ती होने पर दोनों ने घूमना फिरना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले जब युवती को उसके दूसरे समुदाय का होने का पता चला तो उसने दूरी बनानी शुरू कर दी, यह देख आरोपित ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया।
बुधवार को युवती उपचार के लिए एक किच्छा रोड के निजी अस्पताल जा रही थी। थोड़ी देर में आरोपित भी वहां पहुंच गया और युवती का फोन छीन लिया। इधर कुछ समय के बाद उसका भाई पहुंच गया और उसे रंगे हाथ परेशान करते पकड़ लिया। हंगामा होते देख काफी लोगों ने आरोपित को पकड़कर पीट दिया।
सूचना पर गोरक्षा दल के कार्यकर्ता विराट आर्य सहित अन्य पहुंच गए और आरोपित को कोतवाली ले आए। यहां प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है। इधर, पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है, प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।