Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी की तरह उत्‍तराखंड में भी दिखे संदिग्‍ध ड्रोन, महिलाओं की वहज से हुआ इस राज का खुलासा

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 05:51 PM (IST)

    किच्छा में ड्रोन की आड़ में घूम रहे बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया और पुलिस को ड्रोन की वीडियो दिखाई जिसमें आसमान में लाल बत्ती चमक रही थी। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। पुलिस ने एक संदिग्ध को भी पकड़ा है जिससे पूछताछ जारी है।

    Hero Image
    ड्रोन की आड़ में घूम रहे बदमाशों से संघर्ष में युवक के घायल होने पर कोतवाली पहुंची महिलाएं. Jagran

    जागरण संवाददाता, किच्छा । ड्रोन की आड़ में घूम रहे बदमाशों से संघर्ष में युवक घायल हो गया। युवक के घायल होने के बाद बदमाश उनको ललकारते हुए गन्ने के खेत में गायब हो गए। गुस्साई महिलाओं ने कोतवाली पहुंच कर रोष व्यक्त करने के साथ ही ड्रोन की रात के अंधेरे में बनाई वीडियो भी दिखाई। जिसमें रात के अंधेरे में आसमान में लाल लाइट चमकती दिखाई दे रही है। उन्होंने गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित कर सुरक्षा उपलब्ध न करवाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रोन को अफवाह बताने वाली पुलिस के सामने दो दिन में सिसई के बाद बंडिया भट्टा के दो वीडियो सामने आ गए है। शनिवार रात वार्ड नंबर छह बंडिया भट्टा रेलवे कालौनी में लोग ड्रोन की अफवाह के चलते पुलिस पर भरोसा छोड़ कर स्वत: ही पहरा दे रहे है। रात को भी ड्रोन को आसमान में उड़ता देख कर पहरा दे रहे लोगाें के हल्ला मचाने पर मोहल्ले से लोग घरों से बाहर आ गए। इस दौरान उनको बदमाश दिखाई दिए।

    उनमें से एक को पकड़ भी लिया परंतु वह हाथ छुड़ा कर भाग निकला। साहस कर आकाश गुप्ता पुत्र रघुवीर गुप्ता उनके पीछे भागा तो आगे हथियारों से लैस उसके साथी भी साथा आ गए। उन्होंने आकाश को पकड़ कर हमला कर घायल कर दिया। उसके पैर में चोट लगने पर लोग घबरा गए। उसके बाद बदमाश गन्ने के खेत में भाग निकले।

    गुस्साई महिलाएं देवभूमि व्यापार मंडल प्रभारी जगरुप सिंह गोल्डी की अगुवाई में कोतवाली पहुंचे। उन्होंने एसएसआई राजेंद्र प्रसाद से बात कर उनको रात में अपने मोबाइल में बनाई ड्रोन की वीडियो भी दिखाई। रात में आसमान में चमकती लाल लाईट देख पुलिस भी असमंजस की स्थिति में आ गई।

    उन्होंने लोगों को रात्रि गश्त उपलब्ध करवा शांत करवाया। लोगों ने भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। कोतवाली पहुंच प्रदर्शन करने वालों में राजकुमारी, राजो गुप्ता, गुड्डी देवी, सुशीला, वीरा देवी, कमला देवी, सोनी देवी, संतोष, मालती, राजा बाबू, भोला उपस्थित थे।

    वार्ड नंबर 13 में पकड़ा संदिग्ध

    किच्छा : वार्ड नंबर 13 में भी ड्रोन के चक्कर में लोग रात भर जाग कर पहरा दे रहे हैं। सुबह चार बजे वहां ड्रोन की चर्चा उड़ी तो घरों में सो रहे लोग भी उठ कर बाहर आ गए। इस दौरान उन्होंने वहां एक संदिग्ध को पकड़ लिया। उसके पास से लोहे की एक राड बरामद करने पर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

    वहीं कोतवाली पहुंची उसकी पत्नी ने बताया कि वह शाहजहांपुर के है। उसका मायका खुरपिया फार्म में है। रात को देर से किच्छा पहुंचने पर वह होटल ले रुके थे। सुबह उसका स्वास्थय बिगड़ने पर उसके पति दवा लेने निकले थे। किच्छा की भौगोलिक परिस्थितियों का ज्ञान न होने पर भटक कर वह वहां चले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।