Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhamsingh Nagar: कोर्ट में तारीख की बात कहकर घर से निकला, खाली प्लॉट में मिला युवक का शव

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:08 PM (IST)

    उधमसिंह नगर में एक ढाबे के कारीगर का शव लालपुर में मिला। वह कोर्ट की तारीख के लिए निकला था। मृतक की पहचान नन्हे के रूप में हुई जो पहले स्मैक तस्करी में जेल जा चुका था। पुलिस को संदेह है कि नशे की अधिकता के कारण उसकी मौत हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उधमसिंह नगर में नशे से मौत का मामला सामने आया।

    Hero Image
    कोर्ट में तारीख की बात कहकर निकला, खाली प्लाट में मिला शव

    जागरण संवाददाता, उधमसिंह नगर। ढाबे से कोर्ट में तारीख की बात कहकर निकले एक कारीगर का लालपुर स्थित एक प्लाट में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक स्मैक तस्करी के मामले में पहले जेल जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे लालपुर चौकी प्रभारी बसंत प्रसाद को महाराजपुर मार्ग पर एक व्यक्ति के शव के पड़े होने की सूचना मिली। चौकी प्रभारी ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। इंटरनेट मीडिया ग्रुप पर मृतक की फोटो प्रसारित करने के बाद उसकी पहचान 25 वर्षीय नन्हे निवासी अबुलपुरा गोटिया थाना बदायूं उत्तर प्रदेश और हाल में कारीगर खालसा ढाबा थाना पुलभट्टा के रूप में हुई।

    खालसा ढाबे के कश्मीर सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी वीरू नगला ने पुलिस को बताया कि मृतक पिछले दस वर्षों से उनके ढाबे पर कार्यरत था और उसका अपने घर से कोई संपर्क नहीं था। मृतक कोरोना काल में नशे की लत का शिकार हो गया था और तस्करी में भी शामिल हो गया था।

    उसे सितारगंज में स्मैक के साथ पकड़े जाने पर जेल भेजा गया था। शनिवार को वह कोर्ट में तारीख की बात कहकर गया था, उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। पुलिस को आशंका है कि अधिक नशे के कारण उसकी मृत्यु हुई है। लालपुर चौकी प्रभारी बसंत प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा।