पहले दिए मजदूरी के पैसे, फिर की श्रमिकों की पिटाई; उत्तराखंड में सामने आया चौंकाने वाला मामला
ऊधमसिंह नगर के बाजपुर में निर्माणाधीन भवन में टाइल्स लगाने वाले श्रमिकों को मजदूरी के पैसे के लिए बुलाया गया। आरोप है कि भवन स्वामी के मुंशी ने साथियों संग मिलकर श्रमिकों की पिटाई की। श्रमिकों ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण बाजपुर । निर्माणाधीन भवन में लगाई गई टाइल्स की मजदूरी के पैसों को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि भवन स्वामी के मुंशी ने अपने 8-10 साथियों के साथ मिलकर तीन मजदूरों की बेरहमी से पिटाई कर दी। उन्होंने पुलिस चौकी दोराहा में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम जगन्नाथपुर निवासी सलीम पुत्र नबी हुसैन, मो.शानिब पुत्र इरशाद अली व रिहान पुत्र शमशुद्दीन ने संयुक्त रूप से तहरीर देकर पुलिस को बताया कि दोराहा-बाजपुर मुख्यमार्ग स्थित एक निर्माणाधीन भवन में टाइल्स लगाने का कार्य किया था। जिसकी मजदूरी उन्हें प्राप्त नहीं हुई थी।
शुक्रवार को निर्माणाधीन भवन के मुंशी ने फोन करके उन्हें पैसों के लिए बुलाया। आरोप है कि हिसाब होने के बाद धनराशि लेकर जब वह लोग अपने घर जाने लगे तो मुंशी ने पहले से ही बुलाए गए 8-10 अन्य युवकों के साथ मिलकर उन्हें पकड़ लिया और गाली-गलाैज करते हुए बेल्ट एवं डंडों आदि से तीनों श्रमिकों की बेरहमी से पिटाई की गई।
खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी पंजीकृत नहीं हुई थी। अलबत्ता पुलिस ने जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।