पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद को उत्तराखंड के बच्चों में गजब का जज्जा, दान कर दी अपनी गुल्लक
पंजाब में आई आपदा से परेशान लोगों की मदद के लिए गदरपुर के जेबा और आजाद नामक दो बच्चों ने अपनी गुल्लक दान कर दी। उन्होंने अपनी गुल्लक से निकली 62750 रुपये की धनराशि गुरुद्वारा सिंह सभा को सौंपी। बच्चों के पिता ने भी 40 हजार रुपये का दान किया। गुरुद्वारा कमेटी ने बच्चों की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया। यह कार्य बच्चों की सेवा भावना का प्रतीक है।

संसू, जागरण गदरपुर । पंजाब के आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बच्चे गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंचे, जहां अपनी गुल्लक के पैसे बाढ़ पीड़ितों के लिए दिए। बुधवार को वार्ड नंबर आठ के पूर्व सभासद मोहम्मद आलम की बेटी जेबा 10 वर्षीय और आठ वर्षीय बेटा मोहम्मद आजाद अपनी गुल्लक लेकर गुरुद्वारा सिंह सभा के कार्यालय में पहुंचे।
छोटे-छोटे बच्चों को कार्यालय में देख भारतीय किसान यूनियन के कुमाऊं महासचिव विक्रम गोरोया ने उनसे आने का कारण पूछा तो जेबा और मोहम्मद आजाद ने बताया कि उन्होंने पंजाब में आई आपदा से प्रभावित पीड़ितों की मदद की अपील को सुना था।
उनके मन में ख्याल आया कि वह भी अपनी गुल्लकों में जमा राशि को आपदा पीड़ितों की मदद के लिए दान देंगे। जेबा और मोहम्मद आजाद की दोनों गुल्लकों को खोला गया, जिसमें 62,750 रुपये की धनराशि निकली।
40 हजार की धनराशि सौंपी
वहीं जेबा और मोहम्मद आजाद के पिता मो. आलम की ओर से आपदा प्रभावितों के लिए 40 हजार की धनराशि सौंपी गई। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी राजेंद्र सिंह ने अरदास कर दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दानदाताओं को स्मृति चिह्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ज्ञान सिंह, विक्रम सिंह गोराया, बलराज सिंह राणा, सर्वजीत सिंह, पलविंदर सिंह, किशन सिंह, परवीन पाल सिंह, हैप्पी विर्क आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।