Updated: Sun, 08 Jun 2025 08:53 PM (IST)
सितारगंज में एक युवक को बंधक बनाकर 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी गई। फिरौती न देने पर आरोपियों ने युवक को गर्म चाकू से दागा और पीटा। पीड़ित ने बताया क ...और पढ़ें
जासं, सितारगंज। नगर में युवक को बंधक बनाकर 50 हजार रुपये की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है। आरोपितों ने पैसे देने में असमर्थता जताए जाने पर युवक को कमरे में बंद कर रातभर बुरी तरह मारने पीटने के साथ ही उसके शरीर पर गर्म चाकू से कई वार किए। जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इधर, पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में अंबेडकर वार्ड नंबर आठ निवासी पृथ्वीराज पुत्र देवराज ने बताया कि सात जून की शाम को वह किसी काम से बाजार गया था।
तभी स्टेट बैंक के पास उसे उसके परिचित अंबेडकर नगर निवासी कासिद पुत्र मो. इस्माइल और बाईपास कालोनी निवासी अमन गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता मिले। काम के बहाने दोनों उसे अमन के घर बाईपास कालोनी ले गए। थोड़ी देर बाद वहां अमन का बड़ा भाई आकाश भी आ गया। फिर तीनों ने मिलकर उसे एक कमरे में बंद कर दिया और उसे अपने घरवालों से फोन कर पचास हजार रुपये मांगवाने को कहा। साथ ही धमकी दी कि यदि रुपये नहीं मंगवाए तो रात भर उसे मारते-पीटते रहेंगे।
पीड़ित ने बताया कि जब उसने आरोपितों की बात नहीं मानी तो उन्होंने उसके पैर बांध दिए और उसकी कमीज उतारवा कर चाकू गर्म कर उसके शरीर पर कई वार किए। इससे उसकी पीठ पर कई जगह जख्म के निशान हो गए। आरोपितों ने उसके साथ मारपीट भी की। बताया कि उत्पीड़न सहन न होने पर उसने आरोपितों को अपनी बहन का नंबर दे दिया। तब आरोपितों ने उसकी बहन को धमकाते हुए कहा कि अपने भाई की सलामती चाहते हो तो पचास हजार रुपये का इंतजाम करो।
सुबह होने पर जब आवाजाही बढ़ी तो आरोपति उसे वहीं कमरे में छोड़कर फरार हो गए। बताया कि वह किसी तरह वह अपनी जान बचाते हुए अपने घर लौट आया और फिर स्वजन को आप बीती बताई। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि पूर्व में इनका लेनदेन को लेकर कुछ विवाद भी हुआ था। यह भी इस घटना का कारण हो सकता है। पुलिस मामले की हर पहलुओं पर जांच कर रही है।
तहरीर के आधार पर तीनों युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - बीएस धौनी, सीओ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।