मेडिकल स्टोर का कलेक्शन कर लौट रहा था युवक, हमला कर दस हजार की लूट
किच्छा में मेडिकल स्टोर से कलेक्शन करके लौट रहे दुष्यंत गंगवार पर पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला किया गया। पुलभट्टा ओवर ब्रिज के पास कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और बैग लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया और दस हजार रुपये लूट लिए। दुष्यंत को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जासं, किच्छा । मेडिकल स्टोर का कलेक्शन कर लौट रहे युवक पर पुरानी रंजिश के चलते घेर कर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। उसने दस हजार लूट का आरोप लगाया है।
ग्राम भंगा थाना पुलभट्टा निवासी दुश्यन्त गंगवार पुत्र भोला नाथ गंगवार ने पुलिस से की शिकायत में कहा वह बुधवार रात किच्छा से घर वापस लौट रहा था। पुलभट्टा ओवर ब्रिज के अन्तिम छोर के कट पर मन्दिर के पास ग्राम शंकर फार्म निवासी युवकों ने घेर कर रोकने के बाद उसका बैग लूटने का प्रयास किया।
उसके विरोध करने पर जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया। उसके बाद वह उसके बैग व उसमें रखे दस हजार रुपये लूट कर ले गए। उसके ऊपर हमले की जानकारी मिलने पर स्वजनों ने मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने डायल 112 पर सूचना देने के उपरान्त उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में भर्ती करवाया। उसका उपचार सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।