Bus Accident: किच्छा में बस की चपेट में आई महिला, मौत; ड्राइवर फरार
ऊधमसिंह नगर किच्छा के पुलभट्टा में एक दुखद घटना हुई जिसमें एक तेज रफ्तार बस ने 55 वर्षीय अनीश बानो को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में भिजवा दिया है और बस को जब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है।

जासं, किच्छा। पुलभट्टा में बस की चपेट में आई महिला की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शव को रात में मोर्चरी भिजवा दिया। बस को चेकिंग कर बरा चौकी पर रोक लिया। पुलिस शव के पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है।
शनिवार रात साढ़े दस बजे सिरोली कला थाना पुलभट्टा में पंजाब नंबर की तेज रफ्तार बस ने अनीश बानो आयु 55 वर्ष पत्नी अकबर शाह निवासी वार्ड नंबर 20 साबिर गोटिया सिरोली कला थाना पुलभट्टा को टक्कर मार दी।
घटना के बाद चालक बस ले फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करने के साथ घायल को सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया। जहा चिकित्सको ने अनीश बानो मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बरा चौकी पर घेराबंदी कर बस को पकड़ लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।