Uttarakhand Crime: इंटरनेट मीडिया से पैसा कमाने का दिया झांसा, हुई 2.16 लाख की ठगी
किच्छा में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पैसा कमाने का लालच देकर एक व्यक्ति को 2.16 लाख रुपये का चूना लगाया गया। पहले विश्वास जीतने के लिए मुनाफा भेजा गया फिर निवेश की गई राशि वापस नहीं की गई। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर साइबर ठगी की जांच शुरू कर दी है। साइबर ठगी के लगातार मामलों के बावजूद लोग लालच में फंस रहे हैं।

जासं, किच्छा। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पैसा कमाने का झांसा देकर पहले विश्वास में लेकर मुनाफा भेजा उसके बाद लगाया पैसा वापस न कर 2.16 लाख का चूना लगा दिया। पुलिस ने शिकायत मिलने पर प्राथमिकी पंजीकृत कर साइबर ठगी की जांच प्रारंभ कर दी है।
इंटरनेट मीडिया के माध्यम से इन्वेंस्टमेंट कर घर बैठे पैसा कमाने का लालच अंत में बड़े नुकसान का कारण बन रहा है। लगातार साइबर ठगी की घटनाओं के बाद भी लोग उससे सबक नहीं ले रहे है। एक और मामला साइबर ठगी का सामने आया है।
वार्ड नंबर पांच आवास विकास किच्छा निवासी अश्वनी पांडेय पुत्र अशोक कुमार पांडेय ने पुलिस से कहा उसके मोबाइल फोन पर इंटरनेट मीडिया एप पर लिंक से चार्टरलीज के माध्यम से पैसा लगा लाभ कमाने का संदेश दिया। उसने पहले कुछ धनराशि लगाई तो उन्होंने लाभ सहित 15 हजार चार सौ सोलह रुपया 15 मार्च को उसके खाते में भेज दिया।
उसके बाद कुल 38 हजार चार सौ पिचानवे रुपये की धनराशि प्राप्त होने पर वह उनके झांसे में आ गया। उसके बाद उसने दो लाख 16 हजार छियानवे रुपये पांच दिनों तक उनके बताए खातों में ट्रांसफर कर लगा दिए।उसके बाद उन्होंने न पैसा भेजना बंद कर दिया।
उसके द्वारा लगातार संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं मिला ताे उसे अपने ठगे जाने का एहसास हुआ। पुलिस ने अश्वनी पांडेय की शिकायत पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।