Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand Crime: चोरों ने खंगाला सैनिक का घर, लाखों का सामान चोरी

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:24 PM (IST)

    खटीमा के सबौरा गांव में चोरों ने एक सैनिक के घर में चोरी की। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूजा बोरा के घर से 42 हजार की नकदी समेत लाखों का सामान चोरी हुआ। घटना के समय पूजा बरेली गई हुई थी और उनके पति सेना में कार्यरत हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    Hero Image
    पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर शुरु की तलाश. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, खटीमा। सबौरा गांव में चोरों ने सैनिक का घर खंगाल डाला। चोरों ने घर में रखी 42 हजार की नकदी समेत लाखों का सामाना चोरी कर लिया। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबाैरा गांव निवासी पूजा बोरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पति राजेंद्र सिंह बोरा सेना में कार्यरत है। बच्चें भी बाहर पढ़ाई करते है। 10 सितंबर को वह किसी कार्य से बरेली गई थी। इस बीच चोरों ने मौका पाकर उनका घर खंगाल डाला।

    चोरों ने घर से एक गीजर, एक इन्वेटर वैट्री, गैस चूल्हा, एक टीवी समेत घर में रखी 42 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली। इसकी जानकारी उन्हें गुरुवार को हुई जब वह घर पहुंची तो देखा कि घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ होने के साथ घर में रखी नकदी भी नहीं है। यह देख वह दंग रह गई।

    इसकी शिकायत उन्होंने गुरुवार को कोतवाली में पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल के जनता दरबार में भी की थी। जिस पर आईजी ने प्राथमिकी पंजीकृत कर चोरी के खुलासे के निर्देश दिए थे।

    कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चोरी की प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है। घटना के खुलासे के लिए झनकट पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है। जो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।