Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatima News: बाइक सवार युवक मवेशी से टकराए, दो की मौत; तीसरे की हालत गंभीर

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:17 PM (IST)

    खटीमा के झनकईया-पूरनपुर मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक बाइक मवेशी से टकरा गई जिससे दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान सुरंजन और तैफली के रूप में हुई है जबकि पवित्रों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरु. Concept

    जागरण संवाददाता, खटीमा। झनकईया पूरनपुर मार्ग पर शुक्रवार की तड़के एक बाइक पर सवार तीन युवक मवेशी से टकरा गए। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरु कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झनकईया थाने के उपनिरीक्षक ललित जोशी को सूचना मिली कि थाने से तीन किलोमीटर दूर पूरनपुर मार्ग पर मवेशी से टकराकर एक बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए है। इस पर उन्होंने 108 सेवा से तीनों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

    जहां उपचार के दौरान बड़ी बकुलिया बंगाली कालोनी निवासी 40 वर्षीय सुरंजन पुत्र कालीपद एवं 35 वर्षीय तैफली पुत्र मो.अली की मृत्यु हो गई।28 वर्षीय पवित्रों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरु कर दी है।

    पुलिस के मुताबिक तीनों युवक बाइक पर सवार होकर पूरनपुर मार्ग होते हुए अपने घर बड़ी बकुलिया लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।