Khatima News: बाइक सवार युवक मवेशी से टकराए, दो की मौत; तीसरे की हालत गंभीर
खटीमा के झनकईया-पूरनपुर मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक बाइक मवेशी से टकरा गई जिससे दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान सुरंजन और तैफली के रूप में हुई है जबकि पवित्रों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, खटीमा। झनकईया पूरनपुर मार्ग पर शुक्रवार की तड़के एक बाइक पर सवार तीन युवक मवेशी से टकरा गए। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरु कर दी है।
झनकईया थाने के उपनिरीक्षक ललित जोशी को सूचना मिली कि थाने से तीन किलोमीटर दूर पूरनपुर मार्ग पर मवेशी से टकराकर एक बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए है। इस पर उन्होंने 108 सेवा से तीनों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
जहां उपचार के दौरान बड़ी बकुलिया बंगाली कालोनी निवासी 40 वर्षीय सुरंजन पुत्र कालीपद एवं 35 वर्षीय तैफली पुत्र मो.अली की मृत्यु हो गई।28 वर्षीय पवित्रों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरु कर दी है।
पुलिस के मुताबिक तीनों युवक बाइक पर सवार होकर पूरनपुर मार्ग होते हुए अपने घर बड़ी बकुलिया लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।