Udhamsingh Nagar News: पुलिस ने 44 अतिक्रमणकारियों का काटा चालान, 11 हजार जुर्माना वसूला
खटीमा पुलिस ने नवरात्र से पहले अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसा। विभिन्न मार्गों से 44 अतिक्रमणकारियों का चालान किया गया और उनसे 11 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त दो नाबालिगों की बाइक और एक रेट्रो साइलेंसर लगी बाइक को भी जब्त किया गया। पुलिस का उद्देश्य त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना है।

जागरण संवाददाता, खटीमा। पुलिस प्रशासन ने पर्वों के चलते नगर की यातायात व्यवस्था बेहतर बनानी शुरु कर दी है। इसके तहत पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर सड़क तक सामान लगाए एवं फुटपाथों पर कब्जा कर बैठे 44 अतिक्रमणकारियों का चालान किया और उनसे 11 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा दो नाबालिगों की बाइक व एक रेट्रो साइलेंसर लगी बाइकों को सीज कर दिया।
नगर के विभिन्न मार्गों पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमाया है। दुकानों के आगे सड़क तक सामान लगाने से नगर में जाम की स्थिति पैदा होती है। सोमवार से नवरात्र शुरु हो रहे हैं, जबकि इसके बाद दशहरा, दीपावली, भैयादूज पर्व भी हैं। ऐसे में बाजार में खासी भीड़-भाड़ रहती है, जिसके चलते यातायात व्यवस्था बाधित होती रहती है।
इसे देखते हुए बाजार पुलिस चौकी प्रभारी पंकज महर ने शनिवार को नगर के खड़ंजा रोड, टनकपुर, सितारगंज, पीलीभीत, मेलाघाट रोड समेत मुख्य चौक के आसपास फुटपाथाें पर अवैध रुप से कब्जा कर बैठे 44 अतिक्रमणकारियों के चालान किए। साथ ही उनसे 11 हजार रुपये का अर्थदंड वसूल किया। इसके अलावा चौकी प्रभारी ने दो नाबालिगों की बाइक व रेट्रो साइलेंसर लगी एक बाइक को पकड़ कर सीज कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।