Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    500 रुपए के लिए युवक की हत्या, लात-घूसों से पेट व छाती पर किया वार; हुआ गिरफ्तार

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 03:41 PM (IST)

    Uttarakhand Crime News खटीमा पुलिस ने पांच सौ रुपए के लिए हत्या करने वाले आरोपी इस्माइल को गिरफ्तार कर लिया है। इस्माइल ने बंटी नामक युवक से अपने उधार के पैसे मांगे और पैसे न देने पर उसे लात-घूंसों से पीट-पीट कर मार डाला। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    पांच सौ रुपए के लिए हत्या करने वाला आरोपित पुलिस ने किया गिफ्तार। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, खटीमा। पांच सौ रुपए उधार के न लौटने पर युवक की हत्या करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने बंटी को लात घूसों से पेट व छाती पर मारकर मौत के घाट उतार दिया था। ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 जुलाई की रात पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य बाजार में पांडे आयुर्वेद भवन के बाहर एक युवक बेहोश पड़ा है। पुलिस ने उसे 108 एंबुलेंस से उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम कराया। इस बीच मीना बाजार बनबसा निवासी रंजीत वर्मा ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उसने कहा कि वह खटीमा में रहकर कूडा बीनने का कार्य करता है।

    उसके साथ टनकपुर निवासी बंटी उर्फ विक्की व नेपाल निवासी विक्की नेपाली भी कूडा बीनने का काम करता है। 6 जुलाई की रात्रि करीब 10.30 बजे वह अपने साथियों बंटी व विक्की नेपाली के साथ पंजाबी मोहल्ला में एक दुकान के सामने लेटे हुए थे।

    आरोप लगाया कि तभी पंजाबी मोहल्ला निवासी इस्माईल वहां आया और तीनों की पिटाई करने लगा। वह बंटी से अपने उधार के 500 रूपये मांग रहा था, जो बंटी ने कुछ दिन पहले इस्माईल से 50 रूपये रोज के ब्याज पर उधार लिए थे। इस्माईल ने बंटी के मुंह, पेट, छाती में लात घूंसों से मारकर बन्टी की हत्या कर दी।

    इस पर पुलिस ने पंजाबी कॉलोनी निवासी इस्माइल के विरुद्ध हत्या की प्राथमिक पंजीकृत कर ली थी। वहीं घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत एवं प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया।

    टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास के लोगों से गहनता से पूछताछ एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, तो उसमें रंजीत द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई। फुटेज में आरोपित इस्माईल बंटी के मुंह छाती व पेट में लात घूंसों से मारता हुआ दिखाई दे रहा है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण लीवर फटने के कारण होना पाया गया।

    चश्मदीद गवाह व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित इस्माइल को बुधवार की देर रात को कंजाबाग पुलिया से नन्दना जाने वाली रोड पर टीन सेड के नीचे से गिरफ्तार कर लिया गया। टीम में कोतवाल दसौनी के अलावा एसएसआई ललित रावल, एसआई भूपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल नवीन खोलिया, शहनबाज, दीपक, मोहन बोरा आदि शामिल थे।

    comedy show banner