Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड चारधाम हेली सेवा सुरक्षा पर उठे सवाल! कांग्रेस ने सरकार से की यह मांग

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 05:28 PM (IST)

    Kedarnath Helicopter Crash नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने चारधाम हेली सेवा की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद से यह पांचवीं दुर्घटना है। उन्होंने आरोप लगाया कि नियोजन शासन और जवाबदेही में गड़बड़ी के कारण हादसे हो रहे हैं। उन्होंने डीजीसीए के मानकों की अवहेलना और सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल उठाए और सरकार से जवाबदेही तय करने की मांग की।

    Hero Image
    नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा, केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद से यह पांचवीं दुर्घटना

    संवाद सहयोगी, जागरण बाजपुर । नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में हो रहे हेलिकॉप्टर हादसे चारधाम हेली सेवा की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। दो मई को केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद से यह पांचवीं दुर्घटना है। सड़कों से लेकर आसमान तक नियोजन, शासन और जवाबदेही में कुछ बुनियादी तौर पर गड़बड़ है जिसके कारण लगातार आपदाएं हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि 8 मई को गंगोत्री जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ और इसमें छह लोगों की मृत्यु हुई। 12 मई को बद्रीनाथ में हेलिकॉप्टर ब्लेड एक वाहन से टकरा गया। 17 मई को एम्स का हेली एम्बुलेंस जो एक मरीज को लेने केदारनाथ गया था गिर गया। 8 जून को केदारनाथ जाने के लिए बड़ासू हेलीपैड से उड़ा हेलिकॉप्टर अचानक सड़क पर आ गिरा, जिससे हेलिकॉप्टर के अलावा एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

    हर बार हादसे के बाद सरकार जागती है और जांच का आदेश देकर फिर से सो जाती है, यदि सुधार नहीं हो रहा है तो ऐसी जांचें सिर्फ औपचारिकता बन जाती हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वर्तमान जानकारी के अनुसार चारधाम यात्रा के लिए 9 कंपनियां हेलिकॉप्टर सेवा दे रही हैं।

    पहले यह हेलिकॉप्टर करीब 250 चक्कर रोजाना लगा रहे थे। पिछले दिनों डीजीसीए ने चक्करों में करीब 35 प्रतिशत कटौती की थी। उसके बावजूद निर्धारित फ्लाइट से कई गुना ज्यादा फ्लाइट्स प्रतिदिन उड़ रही हैं। डीजीसीए ने यह भी कहा कि एक चक्कर में 3-4 यात्री जाएं।

    आज जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, उसमें पायलट सहित 6 लोग थे। ज्यादा कमाई के लिए क्या हेलिकॉप्टर उड़ान के संचालन में डीजीसीए के मानकों की अवहेलना करके यात्रियों की जान से खेल रहीं हैं ? डीजीसीए केवल दिशा-निर्देश जारी करके अपना पल्ला झाड़ लेता है। पालन हो रहा या नहीं इसको कौन सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन से मेरा महत्वपूर्ण प्रश्न है, क्या मौसम के बारे में पूर्वानुमान था और उसका अनुपालन हुआ।

    पिछली दुर्घटनाओं से क्या सबक लिए गए और उसके अनुरूप सुरक्षा के क्या इंतजाम किये गए थे क्या यात्रियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता नहीं है। आर्य ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने गत वर्षों में हुए हेली दुर्घटनाओं की निरंतर समीक्षा के निर्देश दिए थे, ताकि इनकी पुनरावृति ना हो, तो क्या सुरक्षा मानकों के पालन का निर्देश का हेलिकॉप्टर कंपनियों पर कोई असर नहीं है। श्रद्धा से यात्रा पर निकले लोगों की जिंदगी भगवान के भरोसे नहीं, सिस्टम की जिम्मेदारी पर होनी चाहिए। अब जवाबदेही तय होनी ही चाहिए।