Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेबल-टेनिस में काशीपुर के खिलाड़ियों का दबदबा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 21 Dec 2019 06:11 AM (IST)

    जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में टेबल टेनिस एकल वर्ग में मोहन सेतिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वालीबॉल में गदरपुर की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया।

    टेबल-टेनिस में काशीपुर के खिलाड़ियों का दबदबा

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में टेबल टेनिस एकल वर्ग में मोहन सेतिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि वॉलीबॉल में गदरपुर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। सभी सफल खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में चल रही जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में पांचवें दिन अंडर-14 बालक एवं बालिका वर्ग के लिए खो-खो, बॉक्सिग, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस सहित अन्य प्रतियोगिताएं हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल ने किया। सभी विकासखंड आए प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पदक झटके। इसमें अंडर-14 बालक वर्ग में टेबल टेनिस एकल वर्ग में मोहित सेतिया काशीपुर प्रथम, मोहित पांडे काशीपुर द्वितीय, अमन रावत सितारगंज तृतीय स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग टेबल टेनिस एकल वर्ग में दिशा काशीपुर प्रथम, रिया शर्मा द्वितीय, एवं संस्कृति काशीपुर तृतीय स्थान पर रही। डबल्स में पावनी राणा एवं प्रेरणा रावत सितारगंज प्रथम, रश्मि आर्य एवं अंजली फत्र्याल सितारगंज द्वितीय तथा स्वाति मित्तल एवं श्रेष्ठा भंडारी काशीपुर तृतीय स्थान पर रही। वालीबॉल में गदरपुर प्रथम, सितारगंज द्वितीय, जसपुर तृतीय, खो-खो में खटीमा प्रथम, रुद्रपुर द्वितीय एवं सितारगंज तृतीय, वॉलीबॉल बालिका वर्ग में खटीमा प्रथम, रुद्रपुर द्वितीय तथा काशीपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी वजाहत खान, मिनती विश्वास, ज्योति राणा, नीरजा चौधरी, वीरेंद्र बिष्ट, चंपा मटियाली, प्रेमा जोशी, शिवदत्त नैनवाल, कल्लू, अंगद, कमलेश, राजेश, रविद्र, अश्वनी कुमार, केवल सिंह, सुरेश आर्य सहित अन्य मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें