Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में दो माह के मासूम की तबीयत बिगड़ी, नवजात को एयर लिफ्ट कर पहुंचाया गया ऋषिकेश एम्स

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 07:52 PM (IST)

    काशीपुर में एक नवजात बच्ची को गंभीर हृदय रोग के कारण एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा गया। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए यह सुविधा उपलब्ध कराई क्योंकि बच्ची की हालत नाजुक थी। परिजनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। एम्स के डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत अब स्थिर है और सुधार की संभावना है।

    Hero Image
    दो माह की मासूम की तबीयत बिगड़ने पर प्रशासन ने दिखाई तत्परता. Jagran

    जासं, काशीपुर। काशीपुर में नवजात की जान बचाने के लिए प्रशासन ने मानवीय पहल करते हुए पहली बार एयर लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराई। गंभीर हृदय रोग से पीड़ित बच्ची को शनिवार शाम एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केशवपुरम कॉलोनी निवासी मुकुल शर्मा आईजीएल में कार्यरत हैं। 13 सितंबर उनके घर बेटी का जन्म हुआ, लेकिन जन्म के कुछ ही दिनों बाद बच्ची को गंभीर हृदय संबंधी दिक्कतें शुरू हो गईं। हालात बिगड़ने पर उसे शहर के एक निजी अस्पताल (ग्लोबल हॉस्पिटल) में भर्ती कराया गया। वहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बड़े अस्पताल में रेफर करने की सलाह दी।

    परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत डीएम नितिन भदौरिया को अवगत कराया। डीएम ने शासन स्तर पर पहल कर एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई। इसके बाद बच्ची को विशेष एंबुलेंस से स्टेडियम स्थित हेलीपैड तक पहुंचाया गया।

    शाम को एयर एंबुलेंस वहां उतरी और मासूम को सुरक्षित एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया। एम्स के चिकित्सकों ने बच्ची को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है। डॉक्टरों के अनुसार स्थिति अब स्थिर है और सुधार की संभावना जताई जा रही है।

    पिता हुए भावुक, जताया सीएम धामी का आभार

    बच्ची के पिता मुकुल शर्मा ने कहा, हमारी बेटी की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी। हमें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। सीएम पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने जिस तत्परता से मदद की, वह हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

    अब हमें भरोसा है कि हमारी बेटी स्वस्थ होकर हमारे पास लौटेगी। मां की आंखों में खुशी और चिंता एक साथ झलक रही थी। उन्होंने कहा, जैसे ही एयर एंबुलेंस आई, हमें लगा कि हमारी बेटी को नया जीवन मिल जाएगा। हम सभी प्रशासन और डॉक्टरों स्थानीय प्रशासन के आभारी हैं।