Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kashipur Junction: बदल जाएगी काशीपुर स्टेशन की सूरत, PM Modi करेंगे शुभारंभ; करोड़ों की लागत से होंगे ये काम शुरू

    Updated: Sun, 25 Feb 2024 09:51 AM (IST)

    Kashipur Railway Station प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को काशीपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 10.7 करोड़ की अनुमानित लागत से काशीपुर प्लेटफार्म पर वाटर कूलर भी लगाए जाएंगे। प्रतीक्षालय कक्ष में यात्रियों की सुविधा के लिए उचित माड्यूलर दीवार रैक उपलब्ध कराए जाएंगे ।

    Hero Image
    Kashipur Junction: बदल जाएगी काशीपुर स्टेशन की सूरत, PM Modi करेंगे शुभारंभ; करोड़ों की लागत से होंगे ये काम शुरू

    जागरण संवाददाता, काशीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को काशीपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 10.7 करोड़ की अनुमानित लागत से काशीपुर प्लेटफार्म पर वाटर कूलर भी लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतीक्षालय कक्ष में यात्रियों की सुविधा के लिए उचित माड्यूलर दीवार रैक उपलब्ध कराए जाएंगे। यात्रियों को ट्रेनों के आगमन प्रस्थान की जानकारी देने के लिए स्वचालित घोषणा प्रणाली उपलब्ध की जाएगी। प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 पर जीपीएस घड़ी व स्टेशन के प्रवेश, निकास द्वार और प्लेटफार्म पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। सोमवार को उद्घाटन सुबह 10.45 बजे से शुरू होगा।

    लालकुआं-काठगोदाम के बीच 12 तक कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

    लालकुआं: काठगोदाम स्टेशन पर प्लेटफार्म लाइन संख्या एक एवं पिट लाइन संख्या सात पर मरम्मत कार्य के लिए 26 फरवरी से 12 मार्च तक ब्लाक प्रदान किया जाएगा। जिसके चलते गाड़ी संख्या 15035 व 15036 दिल्ली काठगोदाग एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15013 व 15014 जैसलमेर काठगोदाम एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12208 व 12207 जम्मूतवी काठगोदाम साप्ताहिक रेलगाड़ी, गाड़ी संख्या 12209 व 12210 कानपुर सेन्ट्रल काठगोदाम साप्ताहिक रेलगाड़ी को 26 फरवरी से 12 मार्च तक लालकुआं में शार्ट टर्मिनेट व शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा।

    इस बीच सभी रेलगाड़ियां लालकुआं से काठगोदाम के मध्य निरस्त रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 14120 व 14119 देहरादून-काठगोदाम रेलगाड़ी, गाड़ी संख्या 15043 व 15044 लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस को दिनांक 26 फरवरी से 13 मार्च तक हल्द्वानी में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। अर्थात हल्द्वानी से काठगोदाम के मध्य निरस्त रहेगी।

    ये भी पढ़ें -

    गौरव शर्मा बनकर हिंदू महिला के साथ होटल में रुका था शख्स, कमरे में ही पहुंच गई पुलिस; फिर हुआ हंगामा

    Haldwani News: कहीं टिका ही नहीं Abdul Malik, कार से लांघी सात राज्यों की सीमा; इस एक गलती के चलते चढ़ा पुलिस के हत्थे