Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kashipur में कराया जा रहा था गर्भवती नाबालिग का निकाह... पहुंची पुलिस तो बराती हुए रफूचक्‍कर... छिपते फ‍िर रहे दूल्‍हे मियां

    Updated: Sun, 02 Jun 2024 08:46 AM (IST)

    Kashipur Crime कुंडा थाना क्षेत्र के गांव में नाबालिग गर्भवती का निकाह कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस जब गांव पहुंची तो बरात लेकर पहुंचे लोग अपनी गाड़ियों पर सवार होकर भागने लगे। मामले में गर्भवती के स्वजन पर मुंह न खोलने का दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस गांव के प्रधान से भी पूछताछ कर रही है। जबकि प्रधान अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Kashipur Crime: गर्भवती नाबालिग का कराया जा रहा था निकाह, प्रशासन ने दिया दखल

    जागरण संवाददाता, काशीपुर : Kashipur Crime: कुंडा थाना क्षेत्र के गांव में नाबालिग गर्भवती का निकाह कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी शिकायत पर प्रशासन ने दखल दिया तो मौके पर पुलिस के पहुंचते ही अफरातफरी का माहौल बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बराती मौके से गाड़ियों में बैठकर भाग निकले। मामले में गर्भवती के स्वजन पर मुंह न खोलने का दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस गांव के प्रधान से भी पूछताछ कर रही है। जबकि प्रधान अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।

    शिकायतकर्ताओं की मानें तो कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में पेशे से मजदूरी करने वाले व्यक्ति के चार लड़के व दो बेटिया हैं। पिछले कुछ दिनों से उसकी 15 वर्षीय नाबालिग की तबीयत खराब चल रही थी। घर वालों को पूछताछ में पता चला कि उनकी बेटी का उत्तर प्रदेश के भोजपुर में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग था। उससे नजदीकियों के कारण वह गर्भवती हो गई।

    गांव प्रधान को बताई आपबीती

    मजदूर परिवार ने आपबीती गांव के प्रधान को बताई। इसके बाद गांव के प्रधान ने भोजपुर निवासी युवक के स्वजन से बातचीत कर दोनों परिवार में इस बात पर समझौता कराया कि वे लड़की से निकाह कर लेंगे। यह इस शर्त पर हुआ कि इसके बदले पीड़ित परिवार पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराएगा। समझौते में तय तिथि के अनुसार शनिवार को प्रधान के घर पर निकाह का आयोजन होना था।

    दोपहर बाद भोजपुर से आरोपित लड़के के साथ उसके स्वजन आधा दर्जन गाड़ियों के साथ निकाह कराने पहुंचे। इस दौरान किसी ने सूचना प्रशासन को दे दी। इसके बाद एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने मामले में पुलिस को निर्देशित कर निकाह रुकवाने का निर्देश दिया। मामले में कुंडा पुलिस जब गांव पहुंची तो बरात लेकर पहुंचे लोग अपनी गाड़ियों पर सवार होकर भागने लगे। इस दौरान लड़की के परिवार को दूसरे रास्ते से घर से निकाल दिया गया।

    मामले की एक शिकायत मिली थी तत्काल पुलिस को निकाह रुकवाने को निर्देशित किया गया, पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। दोषियों पर नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

    - अभय प्रताप सिंह, एसडीएम काशीपुर

    मामला संज्ञान में आते ही चार सदस्यों की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेज दिया गया, मामले की जांच की जा रही है दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

    - इंद्रा बगर्ली, सीडीपीओ जसपुर

    नाबालिग से निकाह की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया है। मामले में जांच की जा रही है उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

    - विक्रम राठौर, थाना प्रभारी कुंडा