Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra 2025: कल से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, उत्‍तराखंड के इन दो शहरों में बदले रहेंगे रूट

    रुद्रपुर और काशीपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। काशीपुर में डाक कांवड़ यात्रियों के लिए अलग मार्ग निर्धारित किया गया है जबकि सामान्य यातायात के लिए अन्य मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। रुद्रपुर में भारी वाहनों के लिए भी मार्ग परिवर्तन किया गया है और भीड़ बढ़ने पर कई स्थानों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

    By virendra bhandari Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 10 Jul 2025 05:45 PM (IST)
    Hero Image
    कांवड़ यात्रा को लेकर रुद्रपुर और काशीपुर में डायवर्ट रहेगा रूट। फाइल

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। कांवड़ यात्रा के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाने के लिए रुद्रपुर और काशीपुर में रूट डायवर्ट रहेगा। एसपी यातायात निहारिका तोमर ने बताया कि काशीपुर क्षेत्र में डाक कांवड़ यात्रियों के सभी प्रकार के वाहन मानपुर रोड होते हुए स्टेडियम तिराहा, चीमा चौक, जसुपर खुर्द रोड होते हुए चैती चौराहा होते हुए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि सामान्य यातायात बैलजुड़ी मोड़ होते हुए मंडी चौकी, टांडा तिराहा हाेते हुए जाएंगे। कांवड़ यात्रा के दौरान स्टेडियम तिराहा व बैलजुड़ी मोेड़ तक कांवड यात्रा मार्ग में किसी प्रकार का काई वाहन नहीं चलेगा। उसका प्रयोग केवल कांवड़ यात्रियों के लिए होगा।

    ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद से आने वाले कांवड़ यात्री मंडी तिराहे से बैलजुड़ी मोड़ से जसपुर रोड होते हुए जाएंगे। अलीगंज से आने वाले कांवड़ यात्री बांसखेड़ा खुर्द होते हुए ढड़ियाल रोड खोखरा देवी मंदिर रोड, खड़कपुर देवीपुरा गांव से चैती चौराहा होते हुए जाएंगे।

    एसपी यातायात निहारिका तोमर ने बताया कि रुद्रपुर में काशीपुर रोड से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन दिनेशपुर मोड़ गदरपुर, जाफरपुर मोड़ से दिनेशपुर होते हुए पंतनगर की ओर जाएंगे। रामपुर रोड से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन इंदिरा चौक, जाफरपुर मोड़ से दिनेशपुर-पंतनगर नगला तिराहा होते हुए जाएंगे।

    बरेली, सितारगंज से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन आदित्य चौक किच्छा से नगला पंतनगर, दिनेशपुर होते हुए जाएंगे। साथ ही सभी भारी वाहन जिन्हें हल्द्वानी, पंतनगर, सिडकुल की ओर जाना है वह नो इंट्री का पालन करेंगे।

    भीड़ बड़ने पर यहां रहेगा वाहनों के आवागमन पर रोक

    रुद्रपुर: एसपी यातायात निहारिका तोमर ने बताया कि कांवड़ यात्रा में भीड़ बड़ने पर सितारगंज के एसएच अस्पताल, पुलभट्टा, किच्छा में दरऊ चौक, लालपुर, रुद्रपुर में तुलसीद्वार, बगवाड़ा मंडी, करतारपुर मोड़, डिबडिबा मोड़, कीतरपुर मोड़ और रामपुर बार्ड, जाफरपुर मोड़ पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

    साथ ही पंतनगर में छतरपुर मोउ़, दिनेशपुर में जाफरपुर मोड़, गदरपुर में महतोष मोड़ व मोतियापुर मोड़, बाजपुर में स्वार बार्डर, दोराहा, बरहैनी, आइटीआइ थाना क्षेत्र में लोहियापुल और पैंगा में वाहनों का आवागमन रोका जाएगा। काशीपुर में प्रतापपुर चौकी, कुंडा में सूर्या बार्डर और जसपुर में धर्मपुर बार्डर तथा नादेही बार्डर पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।