Uttarakhand News: तुमड़िया डैम में बर्ड वाचिंग कर सकेंगे पर्यटक, पर्यटन के रूप में किया जा रहा विकसित
तराई क्षेत्र में अब पर्यटक जिम कॉर्बेट पार्क के साथ तुमड़िया जलाशय में बर्ड वाचिंग का आनंद ले सकेंगे। काशीपुर के निकट स्थित इस जलाशय को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां मोटर बोट कयाकिंग और अन्य जल क्रीड़ाओं की सुविधाएँ भी उपलब्ध होंगी। पर्यटकों के लिए यह एक नया आकर्षण होगा जिसका प्रस्ताव जल्द ही समिति के समक्ष रखा जाएगा।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। तराई में आने वाले पर्यटक अब बर्ड वाचिंग भी कर सकेंगे। काशीपुर के तुमड़िया जलाशय को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस डैम में पर्यटक बर्ड वाचिंग के साथ जल क्रीड़ा की भी बेहतर सुविधा रहेगी, जहां पर्यटक नौका विहार भी कर सकेंगे।
काशीपुर से लगभग 20 किमी दूर तुमड़िया जलाशय 1960 में बना था। इसका पानी का सिंचाई में उपयोग होता है। जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काशीपुर के तुमड़िया डैम को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा।
इसमें पर्यटक बर्ड वाचिंग करने के साथ ही मोटर बोट, कयाकिंग, कैनो बोट व स्क्रीइंग आदि की व्यवस्था होगी। जंगल सफारी का आनंद लेने वाले पर्यटक यहां भी पर्यटन का नजारा देख सकें। कार्ययोजना बनाई जा रही है। जल्द ही इसका प्रस्ताव जिला नियोजन समिति की बैठक में रखा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।