Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस सरकार बनी तो होगा स्टेडियम का निर्माण: आदेश चौहान; सदन में कई बार उठा चुके हैं मुद्दा

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 11:56 PM (IST)

    विधायक आदेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर जसपुर में स्टेडियम पॉलिटेक्निक और रोडवेज बस अड्डा बनेगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर स्टेडियम निर्माण में बाधा डालने का आरोप लगाया। चौहान ने पूर्व विधायक पर स्टेडियम के नाम पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया और कहा कि वह बच्चों को मोहरा बना रहे हैं। उन्होंने स्टेडियम निर्माण के लिए सीएम दफ्तर के सामने धरने की चुनौती दी।

    Hero Image
    कांग्रेस सरकार बनी तो होगा स्टेडियम का निर्माण: आदेश चौहान

    जागरण संवाददाता, उधमसिंहनगर। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर एक वर्ष के भीतर जसपुर में खेल स्टेडियम, पॉलिटेक्निक और रोडवेज बस अड्डे का निर्माण होगा। विधायक ने दावा किया कि वह इन मांगों को भाजपा सरकार में कई बार उठा चुके है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदन में भी प्रश्न लगाकर स्टेडियम की मांग को उठाया। लेकिन भाजपा सरकार जसपुर में स्टेडियम बनाना ही नहीं चाहती है। पूर्व विधायक स्टेडियम की मांग के जरिये अपनी गिरती साख को बचाने का प्रयास कर रहे है।

    सोमवार को भूतपुरी रोड स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारों से रूबरू हुए विधायक आदेश चौहान ने कहा कि वर्ष 2014 में हरीश रावत ने खिलाड़ियों की भावनाओं की कद्र करते हुए सूत मिल में सात एकड़ भूमि पर खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा कर उसकी चाहर दीवारी के लिए एक करोड रुपए अवमुक्त किए थे, लेकिन भूमि सिडकुल से खेल विभाग को हस्तांतरित नहीं हो पाई।

    भाजपा सरकार आने पर सिडकुल को पैसा न देने पड़े स्टेडियम अस्वीकृत कर दिया। कहा कि सदन में भी कई बार स्टेडियम बनाने का मुद्दा उठाया। महामहिम राज्यपाल से भी जसपुर स्टेडियम निर्माण की मांग रखी । उन्होंने पूर्व विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह तीन बार विधायक रहे। सरकार में भी दर्जा राज्यमंत्री रहे। विपक्ष में भी रहे। तब उन्हें जसपुर स्टेडियम निर्माण कराने की याद नहीं आई। आज वह राजनीति को चमकाने के लिए 551 बच्चों को इस्तेमाल कर राजनीति कर रहे हैं।

    कहा कि स्टेडियम की मांग को लेकर बच्चों ने उपवास कार्यक्रम किया है तो पूर्व विधायक को आगे बैठने की बजाय पीछे बैठकर उनका समर्थन करना चाहिए था। आरोप लगाया कि जब स्टेडियम कैंसिल हुआ था, तब पूर्व विधायक डा. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने इसका विरोध नहीं किया। कोई आवाज नहीं उठाई। आज वह अपनी खिसकती राजनीति को उपर लाने को खिलाड़ी बच्चों को मोहरा बना रहे हैं।

    कहा कि राजनीतिक करनी है तो वह बच्चों का इस्तेमाल न करें । उन्हे पढ़ने दें।डा. सिंघल चाहते हैं कि जसपुर स्टेडियम का निर्माण हो तो वह सीएम दफ्तर के सामने धरना दें। वह भी उनके साथ धरना उपवास पर बैठेंगे।

    विधायक ने चुटकी लेते हुए कहा कि स्टेडियम एवं रोडवेज बस अड्डा मंजूर होने पर नगर क्षेत्र में जगह-जगह बैनर बोर्ड लगवाये गए। लेकिन स्टेडियम,रोडवेज धरातल पर नहीं है। कहा कि रोडवेज बस अड्डा के लिए उन्होंने कार्रवाई शुरू की तो कुछ नेताओं ने इसका पीछे से विरोध कर रोडवेज बस अड्डा रुकवा दिया। कहा कि वह खिलाड़ियों के साथ है। वह भी चाहते की जसपुर में स्टेडियम , पॉलिटेक्निक और रोडवेज बस अड्डा बने।