समाज के नायकों को मिला सम्मान, चमके आइकॉन अवार्ड में सितारे, विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी विभूतियां हुईं सम्मानित
काशीपुर में दैनिक जागरण ने जागरण आइकॉन अवार्ड का आयोजन किया जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में सभी चयनित लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में अनमोल फाउंडेशन के विशेष बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिससे उनका मनोबल बढ़ा।

जागरण संवाददाता, काशीपुर। शहर का माहौल शुक्रवार को उस समय और भी खास हो गया जब समाज के विभिन्न क्षेत्रों से उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियां एक ही मंच पर एकत्रित हुईं। अवसर था दैनिक जागरण की ओर से आयोजित जागरण आइकॉन अवार्ड समारोह का।
गौतमी हाइट्स होटल में हुए इस भव्य आयोजन में इंडस्ट्री, शिक्षा, चिकित्सा, समाजसेवा, साहित्य और व्यापार जगत से जुड़े ऐसे लोग सम्मानित किए गए जिन्होंने अपने क्षेत्र में न सिर्फ कार्य किया बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की राह भी दिखाई।
समारोह के मुख्य अतिथि कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत रहे, जिन्होंने सभी चयनित हस्तियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंटकर उनके योगदान की सराहना की। इस मौके पर सभागार उत्साह और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।
कार्यक्रम की खासियत रही कि विभूतियों के साथ-साथ अनमोल फाउंडेशन के स्पेशल चाइल्ड बच्चों को भी मंच पर सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने चयनित हस्तियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस मौके पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के साथ दैनिक जागरण हल्द्वानी यूनिट महाप्रबंधक राघवेन्द्र चढ्डा, यूनिट संपादक विजय यादव, विज्ञापन प्रबंधक कुमाऊं विनय तिवारी, रुहेलखंड जनरल मैनेजर मार्केटिंग संदीप शर्मा और विधायक त्रिलोक सिंह चीमा मौजूद रहे।
जागरण आइकान अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि दैनिक जागरण केवल एक अखबार नहीं है, बल्कि यह जनता की भावनाओं और समस्याओं का सशक्त माध्यम है।
उन्होंने कहा जागरण की खबरों से ही हमारे दिन की शुरुआत होती है। यही हमें बताती हैं कि सिस्टम की कमजोरियां कहां हैं और जनता की छिपी हुई समस्याएं किस प्रकार सामने आती हैं। जागरण की पत्रकारिता न केवल जनभावनाओं को स्वर देती है, बल्कि प्रशासनिक कार्यशैली को भी नई दिशा दिखाती है।
कमिश्नर ने कहा कि इस मंच पर चयनित सभी विभूतियां वास्तव में समाज की असली आइकान हैं। जागरण आइकान का चयन हमेशा सटीक और प्रेरणादायी होता है। यहां पहुंचे हर व्यक्तित्व ने अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दिया है। हम सब नेशन बिल्डिंग का हिस्सा हैं और हमारी जिम्मेदारी है कि समाज को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करें।
उन्होंने प्रशासनिक जिम्मेदारियों का जिक्र करते हुए कहा कि एडमिनिस्ट्रेशन का दायरा सीमित नहीं होता। भूमि से जुड़े विवाद हों या परिवहन की समस्या, शिक्षा का मामला हो या स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कतें, हर विषय प्रशासनिक कार्यक्षेत्र में आता है। हम यह कहकर पीछे नहीं हट सकते कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। जनता की भावनाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही हमारा नैतिक दायित्व है।
कमिश्नर ने बताया कि आज सरकार का जोर है कि हर योग्य व्यक्ति को उसका अधिकार और न्याय मिले। इसके लिए पारंपरिक तरीकों के साथ-साथ नए माध्यमों का भी उपयोग किया जा रहा है। जनता मिलन जैसे कार्यक्रमों में हजारों लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचते हैं।
वहीं, डिजिटल दौर में ई-मेल सबसे बड़ा माध्यम बन गया है। मैं खुद रोजाना जनता की समस्याओं से जुड़े ई-मेल के प्रिंट आउट मंगाकर ध्यान से पढ़ता हूं और उनके निस्तारण का प्रयास करता हूं।
जागरण आइकान अवार्ड की महत्वता
दीपक रावत ने कहा कि जागरण आइकान अवार्ड सिर्फ सम्मान का अवसर नहीं है, बल्कि यह समाज को प्रेरित करने का एक अभियान है। “यह कार्यक्रम हमें याद दिलाता है कि चाहे कोई उद्योग जगत से हो, शिक्षा से, चिकित्सा से या समाजसेवा से हर क्षेत्र में ईमानदारी और समर्पण से काम करने वाला व्यक्ति समाज का असली नायक है। ऐसे आयोजनों से न केवल सम्मानित लोगों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि नई पीढ़ी को भी सकारात्मक योगदान देने की प्रेरणा मिलती है।
जागरण की प्रतिबद्धता
महाप्रबंधक राघवेन्द्र चढ्डा ने स्वागत भाषण में कहा कि दैनिक जागरण न सिर्फ खबरें पाठकों तक पहुंचाता है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए समय-समय पर उन विभूतियों को सम्मानित करता है जिन्होंने समाज के लिए विशेष योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम के अंत में संपादक विजय यादव ने सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
जिन्हें मिला सम्मान
कार्यक्रम में सम्मानित विभूतियां
इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले 40 से अधिक प्रतिष्ठित लोग सम्मानित हुए। इनमें प्रमुख नाम शामिल हैं गजेंद्र मोहन, डॉ. अरुण आर्या, पवन अग्रवाल, डॉ. विभा मेहरोत्रा, नितिन अग्रवाल, डॉ. अर्चना चौहान, राकेश सिंह, डॉ. आनंद मोहन, राम मेहरोत्रा, डॉ. पुनीत सरना, जयश्री विजेंद्र चौहान, प्रदीप चौधरी, धैर्य कौशिक, डॉ. अनुराग चौहान, डा. प्रियांक चौहान, जोगेंद्र सिंह, डॉ. नेहा चौहान, डॉ. अमित वत्सल, डॉ. केके अग्रवाल, संतोष मेहरोत्रा, डॉ. तरुण सोलंकी, डॉ. मयंक अग्रवाल, महेश सिंह चौहान, गोपाल सिंह चौहान, अंबरीश अग्रवाल, जसपाल सिंह जस्सी, जगजीत सिंह हैप्पी, मानवेंद्र सिंह मानस, अश्वनी कुमार सैनी, कार्तिकेय सिंह तोमर, गौरव चौधरी, शिरीन सैनी, दीपक पुरी, सोनम माहेश्वरी, अमित गर्ग और दीपक कुमार यादव।
स्पेशल चाइल्ड बच्चों का हौसला बढ़ाया
कार्यक्रम की खास झलक रही अनमोल फाउंडेशन के स्पेशल चाइल्ड बच्चों का सम्मान। इनमें गुरुसेवक, कृष्णा पांडेय, अरुण पाल, सनी, चांद, अश्वनी और मोहित शामिल रहे। बच्चों के साथ संस्था की सीईओ मीनाक्षी चौहान को भी सम्मानित किया गया। कमिश्नर दीपक रावत की तरफ से इन बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। जागरण परिवार की तरफ से इन बच्चों के हर कदम को सराहना करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इन बच्चों ने जागरण के प्रयास के प्रति आभार प्रकट किया।
समाज की विविध प्रतिभाओं का अनोखा संगम
जागरण आइकॉन अवार्ड समारोह सिर्फ सम्मान का मंच नहीं रहा, बल्कि यह समाज के विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का संगम भी बना। एक ही छत के नीचे इंडस्ट्री, चिकित्सा, शिक्षा, समाजसेवा, साहित्य और व्यापार जगत से जुड़े लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जहां डॉक्टरों और शिक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया, वहीं उद्योग जगत और समाजसेवा से जुड़े लोगों को भी सराहा गया। स्कूल संचालक, व्यापारी, समाजसेवी, साहित्यकार और कलाकार सब एक ही मंच पर आकर अपनी उपलब्धियों के लिए एक-दूसरे के साक्षी बने।
सभागार में ऐसा माहौल बना मानो पूरा शहर अपनी विविध प्रतिभाओं पर गर्व महसूस कर रहा हो। लगातार गूंजती तालियां इस बात की गवाही दे रही थीं कि समाज अपने नायकों का सम्मान दिल से कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।