Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितारगंज जेल में रखा जाएगा जगजीत उर्फ जग्‍गा, बहन की शादी बोलकर लिया था पैरोल, फ‍िर हो गया था फरार

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Mon, 03 Apr 2023 09:54 PM (IST)

    जनवरी 2023 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल एटीएस ने जगजीत सिंह उर्फ जग्गा व उसके साथी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। उन पर प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्क से लिंक होने की पुष्टि हुई थी।

    Hero Image
    सितारगंज जेल में रखा जाएगा जगजीत उर्फ जग्‍गा, बहन की शादी बोलकर लिया था पैरोल, फ‍िर हो गया था फरार

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। Sitarganj Open Jail वर्ष 2018 में कार चालक की हत्या करने और बहन की शादी के नाम पर पैरोल से फरार आतंकी जगजीत सिंग उर्फ जग्गा को पुलिस ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर जिले में ले आई है। जिसे सितारगंज की जेल में रखा जाएगा इसके लिए जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जग्गा पर जहां ऊधमसिहनगर में हत्या सहित चार केस दर्ज है। वहीं दिल्ली एटीएस ने प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स व पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से ताल्लुक होने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

    गूलरभोज निवासी जगजीत सिंह जग्गा ने वर्ष 2018 में एक कार चालक की हत्या कर कार लूट ली थी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जग्गा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद वर्ष 2022 में जग्गा ने अपनी बहन की शादी का बहाना बनाकर न्यायालय से पैरोल ले लिया। जिसके बाद से वह फरार हो गया था। समयावधि निकलने के बाद जब जग्गा न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई थी।

    जनवरी 2023 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल एटीएस ने जगजीत सिंह उर्फ जग्गा व उसके साथी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। उन पर प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्क से लिंक होने की पुष्टि हुई थी।

    इसका पता चलते ही ऊधमसिहनगर पुलिस और खुफिया एजेंसी भी पूछताछ के लिए दिल्ली गई थी। साथ ही उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन भी किया था। इधर, सोमवार को ऊधम सिंह नगर पुलिस कड़ी सुरक्षा में जग्गा को लेकर जिले में पहुंच गई है। जहां से उसे सितारगंज जेल में शिफ्ट किया गया है।