Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IT Raid: तीन दिन से जारी आयकर विभाग की कार्रवाई, विनायक प्लाई के पार्टनर रोनिक नारंग की तबियत बिगड़ी; अस्‍पताल में भर्ती

    Updated: Sun, 26 May 2024 01:21 PM (IST)

    IT Raid in Rudrapur बता दें कि नारंग फर्नीचर मार्ट और विनायक प्लाई में गुरुवार से इनकम टैक्‍स की कार्रवाई जारी है। लगातार चार दिन से चल रही इनकम टैक्स ...और पढ़ें

    Hero Image
    IT Raid in Rudrapur: नारंग फर्नीचर मार्ट और विनायक प्लाई में गुरुवार से इनकम टैक्‍स की कार्रवाई जारी है।

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: IT Raid in Rudrapur: लगातार चार दिन से चल रही इनकम टैक्स की पूछताछ के बाद विनायक प्लाई के पार्टनर रोनिक नारंग की तबियत बिगड़ गई। उन्‍हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि नारंग फर्नीचर मार्ट और विनायक प्लाई में गुरुवार से इनकम टैक्‍स की कार्रवाई जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान जहां नारंग फर्नीचर में इनकम टैक्स की टीम दस्तावेज चेक करते रही। विनायक प्लाई के एलाइंस कालोनी निवासी पार्टनर सौरभ गावा के घर में ताला लगा होने पर इनकम टैक्स ने उसे सीज कर नोटिस चस्पा कर लिया है। जबकि दूसरे पार्टनर सिविल लाइन निवासी रानिक नारंग को घर में नजर बंद कर पूछताछ करती रही।

    विनायक ग्रुप के यूपी-उत्तराखंड सहित सात स्थानों पर कार्रवाई

    शुक्रवार सुबह लखनऊ से इनकम टैक्स की सात टीम डिप्टी कमिश्नर टीएस पंचपाल, इनकम टैक्स अधिकारी मुकेश कुमार व दीपक कुमार की अगवाई में विनायक ग्रुप के यूपी- उत्तराखंड सहित सात स्थानों पर सर्वे की कार्रवाई की। जो सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू हुई थी।

    इस दौरान रुद्रपुर गल्ला मंडी स्थित नारंग फर्नीचर मार्ट के संचालक गुलशन नारंग से पूरे दिन पूछताछ के बाद टीम ने रात ढाई बजे उन्हें घर जाने की इजाजत दी। जबकि विनायक फर्म के संचालक रानिक नारंग को सिविल लाइंस स्थित आवास पर ही नजरबंद कर सवालों के जवाब पूछती रही।

    विनायक ग्रुप की फर्म पर छापामार कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की एक टीम विनायक प्लाई फर्म के पार्टनर सौरभ गाबा के एलायंस कालोनी स्थित आवास भी गई थी। लेकिन घर पर ताला लगा होने के कारण इनकम टैक्स की टीम उनके आवास के सामने ही डेरा डाल दिया था।

    नोटिस चस्पा कर मकान को सीज कर दिया

    शुक्रवार दोपहर तक इंतजार करने के बाद भी जब कोई नहीं आया तो आयकर विभाग की टीम ने उनके 17 व 18 मकान के दोनों मुख्य गेट के अलावा अंदर खिड़की पर नोटिस चस्पा कर मकान को सीज कर दिया। जिसमें लिखा था कि मकान के तीन गेट पर नोटिस चस्पा कर सीज युक्त मोहर लगाई है। जिसे बिना अनुमति के खोलना कानूनी दायरे में आता है। जिसके बाद एलायंस कालोनी से आयकर विभाग की टीम वापस लौट गई।

    विनायक प्लाई के पार्टनर का मकान सीज होते ही शहर में चर्चा का विषय बन गई। इधर, बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम के अधिकारी गुरुवार की पूरी रात नारंग फर्नीचर में ही पुलिस बल के साथ डेरा डाले रहे और सुबह होने पर दुकान पर ही नाश्ता किया। शुक्रवार की सुबह दस बजे एक बार फिर नारंग फर्नीचर के संचालक गुलशन नारंग को पूछताछ के लिए बुलाया गया।