Udham Singh Nagar: शारदा नहर में गिरी इनोवा, खटीमा के तीन बच्चों समेत पांच की मौत
पावर हाउस कालोनी लोहियाहेड निवासी द्रोपदी उर्फ दुर्गा पत्नी स्वर्गीय विजेंद्र अपनी 12 वर्षीय पुत्री ज्योति व इनोवा चालक नगरा निवासी 40 वर्षीय मोहन सिंह धामी पुत्र बहादुर सिंह के साथ गुरुवार शाम अपने भाई अंजनिया बुडाबाग निवासी मोहनचंद के घर गई थी।