Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Income Tax Raid: रुद्रपुर सिडकुल की पायलट कंपनी में इनकम टैक्स का छापा, मचा हड़कंप

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Tue, 30 May 2023 10:24 AM (IST)

    Income Tax Raid सिडकुल की पायलट कंपनी में इनकम टैक्स ने छापा मारा। अचानक हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। सोमवार सुबह करीब 700 बजे पुलिस दलबल के साथ इनकम टैक्स ने छापा मारा। इस दौरान किसी को भी अंदर और बाहर नहीं जाने दिया गया।

    Hero Image
    Income Tax Raid: रुद्रपुर सिडकुल की पायलट कंपनी में इनकम टैक्स का छापा

    टीम जागरण, रुद्रपुर: Income Tax Raid: सिडकुल की पायलट कंपनी में इनकम टैक्स ने छापा मारा। अचानक हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। इस दौरान इनकम टैक्स और पुलिस ने कंपनी में नाइट शिफ्ट कर रहे कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी जप्त कर लिए। साथ कंपनी के दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक सिडकुल के सेक्टर छह में इनवर्टर की बैटरी बनाने वाली कंपनी पायलट प्राइवेट लिमिटेड में सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे पुलिस दलबल के साथ इनकम टैक्स ने छापा मारा। अचानक हुई इस कार्रवाई से कंपनी अधिकारियों व कर्मचारियों हड़कंप मच गया।

    टीम के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने नाइट शिफ्ट कर रहे कंपनी अधिकारियों कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी जप्त कर लिए। इसके बाद इनकम टैक्स की टीम ने कंपनी के दस्तावेज के कब्जे में लिए और जांच शुरू कर दी।

    इस दौरान किसी को भी अंदर और बाहर नहीं जाने दिया गया। सुबह करीब 10:00 जब नाइट शिफ्ट कर रहे कर्मचारियों को बाहर आने दिया गया, जबकि अंदर किसी को भी जाने से रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की सात आठ सदस्य टीम जांच में लगी हुई है। इनकम टैक्‍स की टीम दिल्ली और देहरादून से पांच वाहनों में आई है।