IT Raid : उत्तराखंड में मिर्जा इंटरनेशनल पर आयकर विभाग की छापेमारी, 35 घंटे से लगातार चल रही मैराथन जांच
काशीपुर में मिर्जा इंटरनेशनल के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार टीम महुआखेड़ागंज इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में दो दिन से डेरा डाले हुए है। छापेमारी के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। आयकर विभाग ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। मिर्जा इंटरनेशनल पहले भी विवादों में रही है वेतन न मिलने और अधिकारियों पर आरोप लगते रहे हैं।

जासं, काशीपुर। प्रसिद्ध लेदर निर्यातक कंपनी मिर्ज़ा इंटरनेशनल समूह टैक्स चोरी के आरोप में आयकर विभाग की जांच के दायरे में आ गई है। विभाग ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और कोलकाता में कंपनी के 45 से अधिक ठिकानों पर एक साथ देशव्यापी छापेमारी की। इसी कड़ी में काशीपुर में 10 सदस्यीय टीम पिछले 36 घंटे से महुवाखेडागंज स्थित प्लांट पर डेरा डाले हुए है।
छापेमारी के दौरान पुलिस बल फैक्ट्री परिसर में मौजूद रहा। आयकर विभाग ने हालांकि अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। कर्मचारियों के मुताबिक, फैक्ट्री के अंदर बड़ी कार्रवाई चल रही है। छापेमारी के दौरान, बड़ी संख्या में दस्तावेज़, लैपटाप और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनसे टैक्स चोरी से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।
शुरुआती जांच में बोगस पर्चेज और फर्जी बिलिंग का खुलासा हुआ है। आयकर विभाग के करीब 150 अधिकारी और कर्मचारी इस तीन राज्यों में हुई कार्रवाई में जुटे हैं। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर फराज मिर्जा और अन्य निदेशकों से भी पूछताछ की जा रही है। कानपुर में है कंपनी का हेड ऑफिस मिर्जा इंटरनेशनल का कानपुर में ही हेड ऑफिस है।
काशीपुर में इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तकरीबन दो दशक से ज्यादा समय से मुअवाखेडागंज में कार्यरत है। जबकि कंपनी के दो फैक्ट्री आउटेल भी काशीपुर से संचालित किए जाते हैं। काशीपुर में गुरुवार की सुबह टीम ने छापेमारी की यह टीम कानपुर से आई है। जिसमें अन्य जगहों अधिकारी शामिल किए गए हैं। टीम की लगातार जांच शुक्रवार की देर रात तक जारी रही है।
कंपनी रेड टेप, थॉमस क्रिक समेत अन्य बड़े ब्रांड के लेदर के जूते और अन्य प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी की यूपी में 14 जगह पर टेनरी और ऑफिस हैं। कानपुर के अलावा दिल्ली और नोएडा में भी कंपनी के ऑफिस हैं। सभी जिलों में इनके शोरूम भी हैं। कंपनी के रेड टेप ब्रांड जूते ब्रिटेन, पुर्तगाल, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, फ्रांस, यूएई समेत 24 देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं।
काशीपुर में गुरुवार की सुबह 6 बजे पहुंची टीम कंपनी के सूत्रों की माने तो आयकर की टीम सुबह 6 बजे ही कंपनी में आ धमकी। इस दौरान मौके पर सभी के फोन और मोबाइल कब्जे में लिए गए।कंपनी के एकाउंट विभाग के सुबह ही खुलवाया गया। इस दौरान कंपनी के बिलों ओर एक्सपोर्ट बिलिंग की जांच की गई है। कंपनी की काशीपुर में कंपनी आउटलेट भी है जो कंपनी और एक शहर में स्थित है। यहां से रिटेल बिक्री भी की जाती रही है।
कर्मियों के मोबाइल भी किए गए जप्त
शुक्रवार की शाम को मिले कंपनी के कर्मचारियों की माने तो कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की मोबाइल भी कार्रवाई के दौरान जप्त कर लिए गए। इस दौरान सभी के नंबर स्वीच आफ रहे। इस दौरान कंपनी में प्रोडेक्टशन का काम चलता रहा। शुक्रवार की शाम को कंपनी में काम करने वाले कर्मियों के मोबाइल लौटाए गए।इस दौरान पिछले एक साल में कंपनी के प्रोडेक्टशन और बिक्री के कागजात को भी चेक किए गए। कंपनी में काम करने वाले कर्मियों को गुरुवार को खाने के लिए बाहर भी नहीं जाने दिया गया। एक कर्मी के जरिये सभी के खाने अंदर मंगाए गए।
35 घंटे से लगातार चल रही मैराथन जांच
सूत्रों का कहना है कि गुरुवार की सुबह से मैराथन जांच चल रही है। आयकर की टीम देर रात में आराम करने के लिए गद्दे मंगाए थे जबकि खाना भी कंपनी के अंदर ही मंगाया गया था। लेकिन इस दौरान उच्च अधिकारियों से लगातार पूछताछ और रिकार्ड संकलित करने का काम किया जा रहा है। इसमें कंपनी से जुूड़े लैपटाप और कच्चे माल की खरीददारी की बिलिंग ओर अन्य दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।