Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊधम सिंह नगर में युवती व उसकी मां की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवक ने खाया जहर, मरने से पहले वीडियो किया वायरल

    Udham Singh nagar news ऊधम सिंह नगर के खटीमा में एक युवक ने युवती पर प्रेम प्रसंग में फंसाकर और अपनी मां के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया है। उसने इसका वीडियो भी बनाया है। वीडियो बनाने के बाद उसने जहर खाकर जान दे दी।

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaUpdated: Wed, 05 Oct 2022 08:24 PM (IST)
    Hero Image
    Udham Singh nagar news: वीडियो में युवक ने अपने स्वजनों से दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।

    संवाद सहयोगी, खटीमा : Udham Singh nagar news : ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। मौत को गले लगाने से पहले युवक ने वीडियो बनाया, जिसमें उसने एक युवती व उसकी मां पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में युवक ने अपने स्वजनों से मार्मिक अपील करते हुए दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां-बेटी ने हड़प लिए 4.50 लाख रुपये

    इस्लामनगर निवासी 25 वर्षीय अकरम उर्फ राशिद पुत्र शमशुल ने सोमवार की शाम को कंजाबाग नहर साइफन के पास सुनसान जगह पर पहुंचा। जहां उसने पहले एक वीडियो बनाया। जिसमें उसने इस्लामनगर की ही युवती पर प्रेम प्रसंग में फंसाकर और अपनी मां के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया। वीडियो में युवक ने आरोप लगाया कि युवती व उसकी मां ने उसकी मेहनत से कमाए 4.50 लाख रुपये ब्लैकमेलिंग कर ले लिए। जिसके बाद अब उससे पांच लाख की मांग कर रहे हैं। न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही। जिससे वह मानसिक तनाव में है।

    कई और के नाम भी वीडियो में किए उजागर

    युवक ने वीडियो में कुछ अन्य लोगों के नाम भी उजागर किए हैं। बताते हैं कि इस मामले को लेकर रविवार को दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई। राशिद के जहर खाने की सूचना जब स्वजनों को मिली, तो वे उसको लेकर उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया। मंगलवार को बरेली में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम बरेली में ही करवाया गया। शव घर पहुंचते ही स्वजनों में चीख-पुकार मच गई। बुधवार को मृतक को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक स्वजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी है।