गर्लफ्रेंड संग इलाज करने पहुंचा बीमार पति, सामने पत्नी को देखकर उड़े होश; अस्पताल बना अखाड़ा
खटीमा के उप जिला चिकित्सालय में उस समय हंगामा हो गया जब एक व्यक्ति अपनी प्रेमिका के साथ इलाज कराने आया और उसकी पत्नी ने उसे देख लिया। पत्नी ने अस्पताल परिसर में ही हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। पूछताछ में पता चला कि पत्नी अपने पति पर कई दिनों से नजर रख रही थी।
जागरण संवाददाता, खटीमा । उप जिला चिकित्सालय में इलाज कराने आए एक व्यक्ति के साथ प्रेमिका को देख उसकी पत्नी भड़क गई। उसने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया, जिस पर वहां मौजूद लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया।
बताया गया कि सोमवार सुबह एक व्यक्ति अपने को दिखाने के लिए अस्पताल आया था। उसके साथ एक महिला भी दी। इसी दौरान पीछे से आए उसकी पत्नी ने पति के साथ अन्य महिला को देखकर आग बबूला हो गई। उसने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।
होने लगी गुथमगुत्था
पत्नी के साथ आए लोगों व उसके पति की आपस में गुथमगुत्था होने लगी। इससे अस्पताल परिसर में भीड़ लग गई। लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर मामला शांत कराया। पूछताछ में पता चला कि इलाज कराने आए व्यक्ति के साथ आई महिला उसकी प्रेमिका थी, जिस पर उसका पत्नी से विवाद हुआ था।
बताया गया कि पत्नी अपने पति पर कई दिनों से नजर रख रही थी। इस बीच उसे पता चला कि पति अस्पताल में प्रेमिका के साथ आया है तो वह कुछ लोगों के साथ अस्पताल पहुंच गई। फिलहाल मामला शांत होने के बाद दोनों पक्ष अस्पताल से चले गए। दोपहर बाद उक्त व्यक्ति दोबारा अस्पताल आया और चिकित्सकों से इलाज करा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।