Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीजा कुख्यात अपराधी, साला आशिक मिजाज; दोनों ने मिलकर कर डाला कांड

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 06:33 PM (IST)

    काशीपुर में अवैध प्रेम संबंध के चलते एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी के प्रेमी ने अपने जीजा के साथ मिलकर उसे गोली मार दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी सोनू वर्मा का मृतक की पत्नी के साथ प्रेम संबंध था जिसके चलते उसने हत्या की साजिश रची।

    Hero Image
    अवैध प्रेम संबंध बना हत्या का कारण. Concept Photo

    संस, जागरण काशीपुर। ढेलापुल के पास हुए सचिन की संदिग्ध मौत का सच सामने आ गया है। दरअसल, मृतक की पत्नी के अवैध संबंध के चलते उसके प्रेमी ने अपने जीजा के साथ मिलकर उसे गोली मारी थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को घटना में प्रयुक्त तमंचा और स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को अपने कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि चार सितंबर को थाना कुंडा पुलिस को एक युवक के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली। जिसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सचिन कुमार चौहान पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम आजमपुर, थाना नूरपुर, जिला बिजनौर के रूप में हुई।

    बताया कि घटनास्थल पर निरीक्षण में मामला संदिग्ध पाया गया। वहीं, पांच सितंबर को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर से छर्रे बरामद हुए, जिससे स्पष्ट हुआ कि घटना सड़क हादसा नहीं बल्कि गोली मारकर की गई हत्या है। इस ब्लाइंड मर्डर के जल्द खुलासे के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीमों ने घटनास्थल व मार्गों पर लगे 450 से अधिक सीसीटीवी और मृतक के परिचितों से पूछताछ की।

    जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने आठ सितंबर को बैलपड़ाव, रामनगर से संदिग्ध जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र सतविन्दर सिंह निवासी शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया। जहां पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने अपने साले सोनू वर्मा के साथ मिलकर सचिन की हत्या की।

    इसके बाद नौ सितंबर को पुलिस ने काशीपुर बाईपास से मुख्य आरोपित सोनू वर्मा पुत्र जगदीश शरण वर्मा निवासी मोहल्ला लाहोरियान को भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस और स्कूटी यूके 06 डब्ल्यू 3165 को भी बरामद कर लिया गया है।

    प्रेमिका के साथ रहने को रची हत्या की साजिश

    पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि आरोपित सोनू वर्मा का मृतक सचिन की पत्नी से प्रेम संबंध था, जिसका सचिन विरोध करता था और पत्नी से मारपीट भी करता था। आरोपित सोनू वर्मा ने अपने जीजा जसप्रीत सिंह से कहा कि उसे सचिन को रास्ते से हटाना है, ताकि वह अपनी प्रेमिका के साथ रह सके। जिसके बाद साजिश के तहत जसप्रीत ने मोटरसाइकिल गिरवी रखने के बहाने सचिन को बुलाया और पुल के पास गोली मारकर हत्या कर दी।

    जीजा कुख्यात अपराधी, साला आशिक मिजाज

    पुलिस जांच में सामने आया है कि जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी एक कुख्यात अपराधी है। उसके विरुद्ध हत्या का प्रयास, लूट, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट, चोरी और दहेज उत्पीड़न सहित 8 गंभीर मामले यूपी और उत्तराखंड में पंजीकृत हैं। वह दोनों राज्यों में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। वहीं, आरोपित सोनू वर्मा आशिक मिजाज प्रवृत्ति का है। मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंधों के चलते सोनू के घर में भी कलह हुई और पत्नी ने उसे छोड़ दिया। इसी प्रतिशोध में उसने हत्या की साजिश रची।