Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के दो माह बाद ही चकमा देकर सऊदी गया पति, फोन पर पर दिया तलाक

    Updated: Thu, 23 Oct 2025 06:49 PM (IST)

    जसपुर में शादी के दो महीने बाद एक पति पत्नी को धोखा देकर विदेश चला गया और फोन पर ही तलाक दे दिया। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। रेहड़ था ...और पढ़ें

    Hero Image

    विदेश गए पति ने फोन पर ही पत्नी को तलाक दे दिया। प्रतीकात्‍मक

    संसू, जसपुर । शादी के पौने दो माह बाद पत्नी से झगड़ने के बाद चकमा देकर विदेश गए पति ने फोन पर ही पत्नी को तलाक दे दिया। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस कार्रवाही में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेहड़ (बिजनौर) थाना क्षेत्र के ग्राम भगतावाला निवासी जाकिर के पुत्र मौ. हारुन की शादी बीती 15 अगस्त को नई बस्ती निवासी इरम पुत्री मौ. असलम से हुई थी। शादी में पति व ससुराल पक्ष को पांच लाख रुपए नगद दिए थे। आरोप है कि ससुरालयों ने दहेज के नाम पर उसे प्रताड़ित किया। उन्होंने उसके पेट पर लात मार कर एक माह का गर्भ गिरा दिया।

    आरोप है कि कार्यवाही के डर से उसका पति उसे बिना बताए विदेश चला गया तथा वहां जाकर फोन पर उसे तलाक दे दिया। मामले में पीड़िता इरम ने थानाध्यक्ष रेहड़ को तहरीर देकर कार्रवाही की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि काउंसलिंग के उपरांत मामले में कार्यवाही की जाएगी।