Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने जा रहा था पति, तभी आ धमकी पत्नी; जमकर हुआ हंगामा

    रुद्रपुर में एक व्यक्ति बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने जा रहा था जिसकी जानकारी मिलने पर पहली पत्नी ने एनजीओ की मदद से शादी रुकवा दी। पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति ने उसे और बच्चों को घर से निकाल दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By virendra bhandari Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Mon, 07 Jul 2025 08:14 PM (IST)
    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर बिना तलाक लिए ही पति दूसरी शादी करने लगा। इसका पता चलते ही उसकी पत्नी एनजीओ से जुड़ी महिलाओं के साथ मौके पर पहुंच गई और हंगामा काटा। इससे मौके पर अच्छा खासा हंगामा हो गया। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। जिसके बाद शादी रूकवा दी गई और पुलिस जांच में जुट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार दोपहर भोगपुर बिजनौर निवासी छिंदर कौर अपने तीन बच्चों के साथ कोतवाली पहुंची। इस दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसकी पिटाई कर बच्चों समेत घर से निकाल दिया था। तब से वह बच्चों के साथ मायके में रह रही है। जबकि उसका पति पांच-छह माह पहले बिंदुखेड़ा में रहने के लिए आ गया।

    इस बीच उसे पता चला कि उसका पति बिना तलाक लिए ही बिंदुखेड़ा रुद्रपुर में अपनी रिश्तेदारी में दूसरी शादी कर रहा है। इस पर पुलिस ने उसे आश्वासन तो दिया लेकिन कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद उसने एक महिला एनजीओ संचालिका से संपर्क किया। 

    एनजीओ से जुड़ी महिलाओं की एक टीम बिंदुखेड़ा गांव पहुंच गई। वहां पर एक घर में शादी की तैयारी चल रही थी और टेंट लगा हुआ था। साथ ही फेरे की तैयारी की जा रही थी। यह देख छिंदर कौर और उसके साथ गई महिला एनजीओ सदस्यों ने शादी रूकवाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया।

    जिससे वर और वधू पक्ष में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस पहुंची और जानकारी ली। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि सूचना पर पुलिस गई थी। जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।