हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के छात्रों को मिला टैबलेट
रुद्रपुर में नए वर्ष के पहले दिन कक्षा 10 एवं 12वीं में अध्ययरत विद्यार्थियों को टैबलेट दिए गए

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : उत्तराखंड सरकार ने नए वर्ष के पहले दिन कक्षा 10 एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को टैबलेट का तोहफा दिया। अटल उत्कृष्ट एएन झा इंटर कालेज में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने विद्यार्थियों को टैबलेट दिए। शेष विद्यार्थियों को उनके खाते में राशि भेजी जाएगी।
इस मौके पर विधायक ठुकराल ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाएं तथा जीवन में एक शिक्षित एवं संस्कारवान नागरिक बने। कार्यक्रम में विकासखंड के लगभग 50 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। प्रधानाचार्य केके शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कक्षा 10 एवं 12 में पढ़ने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को निश्शुल्क टैबलेट की व्यवस्था की गई है। इसके लिए विद्यार्थियों के बैंक खाते में टैबलेट की धनराशि ट्रांसफर की जा रही है। मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि योजना के अंतर्गत सिर्फ सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 10 एवं 12वीं के विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे। इसके लिए उनके खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से 12 हजार रुपये की धनराशि भेजी जा रही है। इससे पूर्व विद्यालय में एनसीसी तथा स्काउट के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर विधायक को सलामी देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में उप शिक्षा अधिकारी डा. गुंजन अमरोही, पार्वती देवी, गिरीश शर्मा, मनोज रंजन, राजेंद्र सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, कुलदीप गहलोत शंकर दत्त पाठक ,मनोज पांडे, भरत मिश्रा यतेंद्र यादव, कृपाल सिंह कंबोज, कमला पांडे, कमला बिष्ट, नीलम यादव, जगदीश चंद्र भट्ट, वीरेंद्र ध्यानी आदि मौजूद रहे।
------------------
खाते कराएं एक्टिव
रुद्रपुर : टैबलेट की राशि 12 हजार रुपये प्रति छात्र उनके खाते में भेजी जाएगी। इसके लिए संबंधित छात्र का खाता एक्टिव होना आवश्यक है। प्रधानाचार्य केके शर्मा ने बताया कि बहुत से ऐसे विद्यार्थी हैं, जिनके खाते एक्टिव नहीं है। ऐसे में उनसे व उनके स्वजनों से अपील है कि अपने बच्चों का खाता चालू कराएं, ताकि टैबलेट की राशि उनके खाते में भेजी जा सके।
-------------
हाईस्कूल व इंटर के 100 विद्यार्थियों को बांटे टैबलेट
जागरण संवाददाता, सितारगंज : राजकीय इंटर कालेज में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधायक प्रतिनिधि ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के बीच 100 निश्शुल्क टैबलेट वितरित किए। क्षेत्र के 19 विद्यालयों में कुल इक्कीस सौ विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे ।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे ने करीब 100 विद्यार्थियों को टैबलेट दिए। जिन्हें पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। टैबलेट सिसैया, शक्तिफार्म, रूद्रपुर, सूर्यनगर, सरकड़ा, गुरुग्राम आदि क्षेत्रों के विद्यालयों के विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। इस मौके पर पूर्व आवासीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभासद रवि रस्तोगी ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस पहल से मध्यम वर्गीय सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आनलाइन पढ़ाई में बेहतर सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी सुषमा गौरव ने की।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री कमल जिदल, राकेश त्यागी संजय गोयल, प्रधानाचार्य शशिकला सिंह, शिक्षक बालमुकुंद तिवारी, इमामुद्दीन हरिशंकर यागिक आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।