Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रपुर हल्द्वानी हाईवे पर टांडा जंगल आया हाथियों का झुंड, 10 मिनट तक रुके रहे वाहन

    By Jagran NewsEdited By: Skand Shukla
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 11:32 AM (IST)

    ऊधम सिंह नगर का अधिकांश क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है। जंगली जानवर पानी और भोजन की तलाश करने के साथ ही भटककर आबादी की ओर आ जाते हैं। खासकर रुद्रपुर-पंतनगर से सटे टांडा जंगल में रहने वाला हाथियों का झुंड भी अक्सर सड़कों पर आ जाता है।

    Hero Image
    रुद्रपुर हल्द्वानी हाईवे पर टांडा जंगल आया हाथियों का झुंड, 10 मिनट तक रुके रहे वाहन

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : रुद्रपुर हल्द्वानी हाईवे पर टांडा जंगल से गुजरने वाले नैनीताल रोड पर हाथियों का झुंड आ गया। इससे 10 मिनट तक वाहन रुके रहे, जिससे जाम लगा रहा। बाद में हाथियों के टांडा जंगल में जाने के बाद जाम खुला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊधम सिंह नगर का अधिकांश क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है। ऐसे में कई बार जंगली जानवर पानी और भोजन की तलाश करने के साथ ही भटककर आबादी की ओर आ जाते हैं। खासकर रुद्रपुर-पंतनगर से सटे टांडा जंगल में रहने वाला हाथियों का झुंड भी अक्सर सड़कों पर आ जाता है।

    रविवार रात 9 बजे के आसपास भी दो-तीन हाथियों का झुंड नैनीताल रोड पर आ गया। यह देख वहां से गुजरने वाले वाहन भी हाथियों को देखकर रूक गए। देखते ही देखते एक के पीछे एक हल्द्वानी और रुद्रपुर की ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

    करीब 10 मिनट तक हाथियों के सड़क पर होने और उसे क्रास कर आगे बढ़ने के बाद वाहनों का संचालन हुआ। वन दरोगा शशिवर्धन अधिकारी ने बताया कि टांडा जंगल में हाथियों का झुंड है जो अक्सर सड़कों पर आता है। बताया कि इससे पहले भी कई बार पंतनगर क्षेत्र में भी हाथी आ चुके हैं।

    आक्सर हाईवे पर आ जाते हैं हाथी

    टांडा जंगल में हाथियों के कई झुंड हैं, जो अक्सर जंगल से सड़क पर भी आ जाते हैं। यही नहीं कई बार हाथियों का झुंड आबादी की ओर भी आ जाता है। पहले भी जंगल से हाथी नैनीताल रोड पर आ गए थे। इसके बाद एक बार फिर रिववार रात को दो तीन हाथियों का झुंड टांडा जंगल से होकर गुजरने वाले नैनीताल रोड पर आ गया।