Haridwar Stampede: हादसे में काशीपुर के एक युवक की मौत, मामा संग गया था मनसा देवी मंदिर; दोनों की गई जान
Haridwar Stampede हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुए हादसे में काशीपुर के बरखेड़ी निवासी 18 वर्षीय विपिन सैनी की मौत हो गई। विपिन अपनी नानी के घर रामपुर में रहता था और अपने मामा विक्की के साथ दर्शन करने गया था। मंदिर में भगदड़ मचने से दोनों की जान चली गई। विपिन के पिता बरखेड़ी में खेती करते हैं और उनके साथ उनकी चार बेटियां हैं।

जासं, काशीपुर। हरिद्वार के मां मनसा देवी मंदिर में हुए हादसे में काशीपुर के बरखेड़ी निवासी रघुवीर सिंह सैनी के पुत्र 18 वर्षीय विपिन सैनी की भी मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक विपिन की मां प्रभा बचपन में ही उसे छोड़ कर दुनिया से चली गई।
वह बचपन से ही रामपुर अपनी नानी के यहां रहता था। बताया जा रहा है कि वह अपने मामा विक्की पुत्र टीका सिंह सैनी के साथ शनिवार को माता के दर्शन करने हरिद्वार पहुंचा था। वहीं रविवार सुबह मंदिर में मची भगदड़ में दोनों मामा-भांजे की जान चली गई।
मृतक के पिता बरखेड़ी में खेती किसानी करते हैं। उनके साथ उनकी चार बेटियां रहती हैं। मृतक विपिन तीन बहनों के बाद एक भाई था। मृतक के स्वजन उसका शव लेने हरिद्वार पहुंच चुके हैं। देर शाम शव गांव लाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।