Updated: Sun, 24 Aug 2025 04:22 PM (IST)
रुद्रपुर में एक 14 वर्षीय लड़की के पेट से ऑपरेशन करके बालों का गुच्छा निकाला गया। लड़की ट्राइको बेज्योर नामक एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थी जिसमें वह अ ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। कब अजीबोगरीब बीमारी सामने आ जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। रुद्रपुर में भी ऐसा ही एक केस सामने आया है जिसमें 14 साल की किशोरी गुपचुप अपने ही बाल खाती थी। करीब एक साल से बाल खाने वाली किशोरी की हालत खराब हुई तो स्वजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जहां चिकित्सकों ने आपरेशन कर बालों का बड़ा गुच्छा निकाला है। आपरेशन करने वाले चिकित्सक योगेंद्र सिंह भाकुनी का दावा है कि इस तरह के देशभर में मात्र पांच-छह केस ही सामने आए हैं। उत्तराखंड का यह पहला केस है।
खाना बहुत कम खाती थी लड़की
रुद्रपुर के मेडिसिटी में सर्जन डा.योगेंद्र सिंह भाकुनी ने बताया कि सप्ताहभर पहले शहर निवासी स्वजन अपनी 14 वर्षीय बेटी को लेकर अस्पताल आए। उसके पेट में दर्द था, स्वजनों का कहना है कि वह खाना भी बहुत कम खाती है। कई बार उसको बाल खाते हुए देखा है। किशोरी का चेकअप करने के बाद आपरेशन किया गया, जिसमें बालों का बड़ा गुच्छा निकला। अब मरीज स्वस्थ है, जिसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।
डा.भाकुनी का कहना है कि यह ट्राइको बेज्योर बीमारी होती है, जिसमें कोई भी अपने बाल खाने लगता है। यह बीमारी मानसिक रूप से परेशान रहने वालों को ज्यादा प्रभावित करती है। यह इंसान में ट्राइकोफेजिया बना देती है, जो एक प्रकार से आदत का नाम है। इसमें भूख नहीं लगती। उपचार में लापरवाही पर पेट में परपोरेशन हो जाती है, जिसमें पेट में छाले पड़ जाते हैं और इनके फूटने पर जान भी जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।