Gularbhoj Accident: रामनगर-कासगंज पेसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मृत्यु, चश्मदीदों ने दी ये जानकारी
गूलरभोज में रामनगर-कासगंज पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन गूलरभोज स्टेशन पहुंचने ही वाली थी कि ट्रैक पर एक महिला दिखाई दी। लोको पायलट ने हॉर्न बजाकर दुर्घटना टालने की कोशिश की लेकिन असफल रहा। मृतका की पहचान सुंदरी देवी (58 वर्ष) के रूप में हुई है जो कोपा सिंगल की निवासी थीं और मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं।

जागरण संवाददाता, गूलरभोज। रामनगर- कासगंज पेसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर वृद्धा की मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने पंचनामे की कार्रवाई कर शव को मोर्चरी में भेज दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब 6:15 बजे रामनगर - कासगंज पेसेंजर ट्रेन संख्या 55310 (डाउन) जैसे ही वेस्ट आउटर माइल स्टोन नंबर 22/19 को पार कर गूलरभोज स्टेशन पहुंचने वाली थी,इसी बीच ट्रैक पर एक महिला को देख लोको पायलट ने बार-बार प्रेशर हार्न बजाकर दुर्घटना टालने की कोशिश की।
इससे पहले की लोको पायलट इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल करें,ट्रेन की गति मध्यम- तेज होने से पलक झपकते ही ट्रेन वृद्धा के ऊपर से गुजर गई। हादसे का अंदेशा होते ही लोको पायलट ने ट्रेन को कुछ फासले पर रोक दिया।
सूचना ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर जेपी मीणा से होते हुए रेगुलर पुलिस तक पहुंची। इस बीच नजदीक रहने वाले ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ट्रैक पर महिला का क्षत- विक्षत शव देख लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। द
लबल के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमार ने स्वजनों के हवाले से शव की शिनाख्त सुंदरी देवी (58 वर्ष) पत्नी बलबीर सिंह निवासी कोपा सिंगल के रूप में की। शव के पंचनामे की कार्रवाई के बाद मोर्चरी में भिजवा दिया। स्वजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि मृतका का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था। उनका मानसिक इलाज जारी था l
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।