Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजपुर में सड़क हादसे में दादी-पोते की हुई मौत, चार लोग हुए घायल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 02 Feb 2019 12:34 PM (IST)

    उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में विवाह समारोह से लौट रहे दादी-पोते की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि दो सगी बहनें, पिता सहित चार लोग घायल हो गए।

    बाजपुर में सड़क हादसे में दादी-पोते की हुई मौत, चार लोग हुए घायल

    बाजपुर, जेएनएन। बीती देर रात विवाह समारोह से लौट रहे दादी-पोते की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि दो सगी बहनें, पिता सहित  चार लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम गजरौला झाल निवासी एक ही परिवार के पांच लोग विवाह समारोह में शामिल होने एक मैरिज पैलेस में आए थे। यहां से ई-रिक्शा में घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे रामराज रोड पर ग्राम केशोवाला के निकट विपरीत दिशा से आ रही सेंट्रो कार के चालक ने अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।

    इसमें ई-रिक्शा में सवार अमरजीत कौर (65 वर्ष) पत्नी कृपाल सिंह, इनके पोते प्रभजोत सिंह (9 वर्ष) पुत्र गुरविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजमीत कौर (13 वर्ष) व अर्शदीप कौर पुत्रियां गुरविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासीगण ग्राम गजरौला झाल बन्नाखेड़ा व ई-रिक्शा चालक ओमवीर (35 वर्ष) पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम खुशहालपुर घायल हो गए।

    घटना की जानकारी से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ही कोतवाल जीबी जोशी, एसएसआई नासिर हुसैन मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं हादसे के बाद आरोपित कार चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। साथ ही मृतकों का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। कोतवाल जीबी जोशी ने बताया कि फरार वाहन चालक की लताश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: गहरी खार्इ में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, चालक समेत दो की मौत

    यह भी पढ़ें: कार और बाइक की टक्कर, बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत

    यह भी पढ़ें: चंपावत में खाई में गिरा वाहन, तीन लोगों की मौत; सात घायल

    comedy show banner
    comedy show banner