ओडिशा से उत्तराखंड पहुंचा ऐसा खतरनाक नशा, पुलिस-एएनटीएफ ने कार के अंदर झांका तो फटी रह गई आंख
रूद्रपुर में पुलिस ने कार से 26 किलो गांजे की तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से आठ लाख रुपये का गांजा बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला कि वह ओडिशा से गांजा लाकर ऊधमसिंह नगर में बेचता था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया दो साथियों की तलाश है। पुलिस गांजे की तस्करी करने वालों पर नजर रख रही है।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने कार से गांजे की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से आठ लाख रुपये कीमत का 25 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
पूछताछ में पता चला कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ ओडिशा से गांजा लाकर ऊधम सिंह नगर में बेचता है। बाद में पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। साथ ही उसके दो साथियों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है। इसके लिए दबिश दी जा रही है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शनिवार देर रात एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और कोतवाली पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को गांजे की तस्करी की सूचना मिली। इस पर कोतवाल मनोज रतूड़ी, एएनटीएफ प्रभारी राजेश पांडेय, एसआइ दीपक बहुगुणा पुलिस टीम के साथ सरस्वती विहार के पास पहुंचे और चेकिंग शुरू कर दी।
इस दौरान एक कार पुलिस चेकिंग देखकर वापस मुड़ने लगी। यह देख पुलिस कर्मियाें पर उस पर शक हुआ और उसकी घेराबंदी कर रोक दिया। पूछताछ में कार सवार ने अपना नाम ग्राम भीरारी, पोस्ट सैद्रपुर, थाना चकमैसी जिला समस्तीपुर बिहार और हाल भूरारानी निवासी सुशील साहनी पुत्र रामबरन साहनी बताया।
तलाशी में उसके कार से 25 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए गांजा तस्कर ने बताया कि गांजा ट्रक से ओडिशा से रामपुर और उत्तराखंड के बार्डर तक लाया गया था। इसके बाद वह गांजा बिलासपुर से छोटी छोटी मात्रा में रुद्रपुर शहर में बेचने के लिए ला रहा था।
गांजा वह ओडिशा से तेल मिल निवासी संजय गुप्ता व सरस्वती विहार भूरारानी निवासी मुकेश साहनी पुत्र धूरी साहनी की सहायता से लाया था। बाद में पुलिस ने आरोपित पर प्राथमिकी पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। साथ ही गांजा तस्करी में प्रकाश में आए संजय गुप्ता और मुकेश साहनी की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।