उत्तराखंड में डॉक्टर से छह लाख की ठगी, क्लीनिक में लिफ्ट लगाने के नाम पर लगाया चूना
रुद्रपुर में डॉक्टर दीपक कुमार भट्ट ने देहरादून की टाइटन एलीवेटर्स के अमजत अली पर लिफ्ट लगाने के नाम पर छह लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। डॉक्टर भट्ट ने बताया कि अनुबंध के अनुसार पैसे देने के बाद भी लिफ्ट नहीं लगाई गई और बाद में आरोपित ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। भट्ट क्लीनिक में लिफ्ट लगाने के नाम पर छह लाख रुपये हड़प लिए। इसकी शिकायत जब देहरादून पुलिस से की तो आरोपित ने लिफ्ट संचालन का आश्वासन दिया। बावजूद इसके लिफ्ट का संचालन नहीं किया। इससे परेशान होकर पीड़ित डाक्टर ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
भदईपुरा किच्छा रोड स्थित अग्रसेन अस्पताल वाली गली स्थित डा.भट्ट क्लीनिक के डा.दीपक कमार भट्ट ने बताया कि 17 अप्रैल 2024 को टाइटन एलीवेटर्स प्रेमनगर देहरादून के अमजत अली उनके क्लीनिक में आए। इस दौरान उन्होंने उन्हें लिफ्ट की कोटेशन दी और लिफ्ट लगाने का छह लाख रुपये में अनुबंध किया। अनुबंध के अनुसार लिफ्ट के संचालन के बाद 12 माह की वारंटी भी दी गई थी।
22 अप्रैल 2024 को 10 हजार नकद दिए। 26 अप्रैल को 3.20 लाख रुपये अमजत अली के एचडीएफसी बैंक खाते में जमा किए गए। 13 अगस्त 2024 को 2.20 लाख रुपये और दो सितंबर 2024 को 50 हजार रुपये की धनराशि अपने कर्मचारी सतीश कुमार के माध्यम से देहरादून में अमजत अली को भुगतान किया। भुगतान मिलने के बाद भी अजमत अली ने ना तो लिफ्ट को चालू नहीं किया।
बार-बार फोन किया तो उन्होंने काल रिसीव करना भी बंद कर दिया। इस पर उसने देहरादून में पुलिस में शिकायत की तो अजमत अली ने लिफ्ट संचालन का आश्वासन दिया। बावजूद इसके आज तक लिफ्ट का संचालन नहीं किया। उन्होंने पुलिस से आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित पर छह लाख की धोखाधड़ी की प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।