पोस्ट पर टिप्पणी से पिपलिया गांव में खूनी संघर्ष, चार घायल
सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम पिपलिया में गुरुवार रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। चार लोग चोटिल हैं।

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर पट्टी/बाजपुर : ग्राम पिपलिया में गुरुवार रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। चार लोग चोटिल हैं। एक युवक की हालत गंभीर है। दोनों पक्षों ने तहरीर दी हैं। पुलिस ने एक पक्ष की तरफ से चार नामजद और आठ अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पिपलिया निवासी नेत्रप्रकाश शर्मा ने सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी में दी तहरीर में बताया कि गुरुवार रात भाई रविद्र शर्मा व भतीजा सौजन्य शर्मा अपने घर में सोये थे। देर रात 10 बजे बढ़ापुरा तहसील स्वार रामपुर (उप्र) निवासी हरप्रीत सिंह और रवि के साथ ही हाथीकुंडा (मडैया बख्शी) निवासी शीतल व मन्नू ने आठ साथियों के साथ घर में घुसकर तलवार समेत धारदार हथियारों से हमला कर दिया। भाई रविद्र व भतीजे सौजन्य के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने हल्द्वानी रेफर कर दिया। भतीजे की हालत नाजुक है। पुलिस ने आइपीसी की 147, 148, 149, 452, 323, 307, 506 धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं, दूसरे पक्ष के गुरप्रीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी शेखूपुरा तहसील स्वार रामपुर (उप्र) ने तहरीर में बताया फेसबुक में हरप्रीत सिंह की पोस्ट पर चेतन शर्मा उर्फ गुल्ली निवासी पिपलिया ने गलत टिप्पणी व गाली-गलौज की। गुरुवार देर शाम साढ़े सात बजे चेतन ने उसे पिपलिया स्थित पेट्रोल पंप पर बुलाया। बहाने से अपने घर ले गया। आरोप है कि वहां मौजूद लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हरप्रीत सिंह व मनप्रीत सिंह को गंभीर चोट आई हैं। अस्पताल से चिकित्सकों ने अंयत्र रेफर कर दिया। तहरीर में फायरिग कर कार क्षतिग्रस्त करने का आरोप भी लगाया गया है।
------------ पोस्ट पर टिप्पणी से विवाद
सुल्तानपुर पट्टी : बताया गया कि किसान आंदोलन को लेकर फेसबुक पर डाली पोस्ट पर दूसरे पक्ष की टिप्पणी से विवाद हुआ। पुलिस के अनुसार पोस्ट पुलिस के इंटरनेट मीडिया सेल ने हटवा दी है। जांच की जा रही है। अलर्ट रही पुलिस
मारपीट की सूचना पर सीओ दीपशिखा अग्रवाल, कोतवाल संजय पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाल ने बताया कि पुलिस के पहुंचने तक एक पक्ष के लोग मौके से जा चुके थे। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
-----------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।