Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Crime: काशीपुर में पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुटी

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 12:21 PM (IST)

    काशीपुर के ढकिया कलां गांव में पूर्व प्रधान श्याम सिंह पर अज्ञात हमलावर ने गोलियां चलाईं जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दवा लेने के बाद जैसे ही वह बाइक पर बैठे हमलावर ने फायरिंग कर दी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावर की तलाश जारी है।

    Hero Image
    ढकिया कला में पूर्व प्रधान पर ताबड़तोड़ फायरिंग. Concept Photo

    जासं, काशीपुर। कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ढकिया कला एक गांव में गुरुवार सुबह पूर्व प्रधान पर अज्ञात हमलावर ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मुरादाबाद स्थित हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढकिया कला एक निवासी पूर्व प्रधान श्याम सिंह (48) पुत्र रामचंद्र सुबह बाइक से दवा लेने मेडिकल स्टोर गए थे। दवा लेकर जैसे ही वह बाहर निकले और बाइक पर बैठे, तभी पास के बाग से एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर गोलियां चला दीं। गोली लगते ही श्याम सिंह बाइक से नीचे गिर पड़े, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगों ने घायल को निजी वाहन से शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया।

    जहां प्राथमिक उपचार के दौरान स्कैन में दो गोलियां लगने की पुष्टि हुई। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मुरादाबाद रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ित पक्ष से बयान दर्ज किए। पुलिस ने मामले में तहरीर लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।