Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूद्रपुर डाक देकर लौट रहे फायर कर्मी पर चाकू से हमला, पुलिस जांच में जुटी

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 06:19 PM (IST)

    रूद्रपुर में एसएसपी कैंप कार्यालय से डाक देकर लौट रहे फायर कर्मी नवल प्रभात पर बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया। आरोप है कि युवकों ने बेल्ट और चाकू से वार किया जिससे वह घायल हो गए। शोर सुनकर लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है।

    Hero Image
    डाक देकर लौट रहे फायर कर्मी पर चाकू से हमला. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। एसएसपी कैंप कार्यालय में डाक देकर बाइक से फायर स्टेशन जा रहे फायर कर्मी पर बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया। आरोप है कि इस दौरान बेल्ट और चाकू से भी वार किया। जिससे वह चोटिल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोर होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपित फरार हो गए। हालांकि फायर कर्मी ने उनका पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपितों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

    रुद्रपुर फायर स्टेशन पर फायरमैन नवल प्रभात तैनात है। शनिवार को वह डाक लेकर अपनी बाइक से निकले थे। शाम पांच बजे के आसपास एसएसपी कैंप कार्यालय में डाक देने के बाद वह वापस बाइक से फायर स्टेशन की ओर जा रहे थे। काशीपुर बाइपास रोड पर गल्ला मंडी रोड के पास अचानक उनके आगे बिना हेलमेट मोबाइल पर बात कर रहे दो युवक आ गए।

    हालांकि बाइक नहीं टकराई, बावजूद इसके उन्होंने अपनी बाइक फायर कर्मी की बाइक के आगे लगाकर अभद्रता करने लगे। नवल प्रभात के विरोध करने पर वह धमकी देकर चले गए। नवल प्रभात के अनुसार जब उन्होंने अपनी बाइक स्टार्ट की तो वह शुरू नहीं हुई। इस पर वह बाइक को धक्का मारकर गल्ला मंडी रोड के किनारे लगा दी।

    इसी बीच बाइक सवार दोनों युवक अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गए और गालीगलौज करते हुए उन पर बेल्ट से हमला कर दिया। इस दौरान एक आरोपित ने चाकू से भी वार किया। जिससे नवल घायल हो गए। शोर होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपित फरार हो गए। जिस पर नवन और अन्य लोगों ने उनका पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आए।

    सूचना पर कोतवाल पुलिस पहुंची और जानकारी ली। साथ ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमें आरोपित युवक कैद मिले। जिसके बाद पुलिस ने उनकी पहचान की तो पता चला कि युवक रम्पुरा के है। फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। इसके लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है।