Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घोंघा नदी की बाढ़ में बेटे को बचाने के चक्कर में बहा, पिता का शव बरामद, पुत्र की तलाश जारी

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 10:12 PM (IST)

    बाजपुर के घोगा नदी में पिता-पुत्र बह गए। ग्रामीणों ने पिता का शव बरामद किया जबकि बेटे की तलाश जारी है। अकील अहमद और उनका दिव्यांग बेटा कामिल नदी किनारे पेड़ देख रहे थे कि कामिल का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। अकील उसे बचाने कूदे और दोनों बह गए। ग्रामीणों ने अकील का शव निकाला।एसडीआरएफ की टीम कामिल को ढूंढ रही है।

    Hero Image
    पिता पुत्र नदी में बहे, पिता का शब्द बरामद पुत्र की तलाश जारी।

    जागरण संवाददाता, बाजपुर। गांव बाजपुर में घोगा नदी में तेज बहाव के चलते पिता पुत्र नदी में बह गए जिससे पिता का शव ग्रामीणों द्वारा नदी से बरामद कर लिया गया है जबकि बेटे का अभी कोई पता नहीं चल पाया है।सर्च अभियान जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को अकील अहमद पुत्र जमील अहमद इनका एकलौता पुत्र पांच बहनों का दिव्यांग भाई कामिल अपने पिता अकील अहमद के साथ खेतों की तरफ पाॅपोलर के पेड़ नदी किनार देख रहा था कि इसी बीच पैर फिसलने के कारण कामिल नदी में गिर गया, पानी में कुछ गिरने की आवाज सुन पिता उसे देखने के लिए दौड़े और वह भी नदी में कूद गए लेकिन बह भी पानी के बहाव में बहते चले गए।

    घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो गांव के तैराक युवकों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद अकील अहमद को बाहर निकला गया, लेकिन जब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इकलौते बेटे कामिल की अभी भी खोज जारी है।

    सूचना पर आई एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है। सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता राजेश कुमार ने एसडीएम के समक्ष विषय रखा साथ ही नैनीताल लोकसभा के सांसद अजय भट्ट को पीड़ित परिवार की माली हालत के बारे में बताया गया।

    बही सांसद अजय भट्ट ने पीड़ित परिवार के मुखिया जाकिर से वार्ता कर घटना का संज्ञान लिया तत्पश्चात जिलाधिकारी से वार्ता कर पीड़ित परिवार को हर प्रकार कि यथा संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। मौके पर पहुंची उप जिलाधिकारी डां अमृता शर्मा ने पीड़ित के परिजनों को ढांढस बंधाया।

    मौके पर एस एस आई विनोद फर्त्याल, चौकी प्रभारी रमेश चंद्र बेलवाल,ग्राम प्रधान पति सोनू मोहम्मद रफी ,जुनेद आलम गजेंद्र सिंह राकेश प्रधान कुलदीप शर्मा बिलात अली एडवोकेट राजेश पांडे,गुलवेज, डॉ अहमद, जाकिर अली, शकील सहित सैकड़ो ग्रामीण रहे।