Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhamsingh Nagar: खनन चेकपोस्ट पर बड़ा हादसा, डंपर से टकराकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 08:41 AM (IST)

    काशीपुर के बाजपुर रोड पर कैलाश रिवर माइनिंग कंपनी के चेकपोस्ट पर डंपर की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। इस हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चेकपोस्ट पर तोड़फोड़ की। मृतक मोहम्मद फैजान परमानंदपुर गांव का रहने वाला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    खनन चेकपोस्ट पर डंपर से टकराकर बाइक सवार की मौत।

    संवाद सूत्र, काशीपुर। बाजपुर रोड पर कैलाश रिवर माइनिंग कंपनी के चेकपोस्ट पर एक दुखद हादसे में बाइक सवार की डंपर की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चेकपोस्ट पर जमकर तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार देर शाम यह घटना उस समय हुई जब ग्राम परमानंदपुर निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद फैजान पुत्र आमीर हुसैन अपनी बाइक से घर लौट रहा था। चेकपोस्ट के पास डंपरों की लंबी कतार लगी हुई थी, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

    इसी दौरान, एक डंपर चालक ने तेज रफ्तार में वाहन को आगे बढ़ा दिया, जिससे फैजान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    घटना की जानकारी मिलते ही, परमानंदपुर गांव के ग्रामीण और फैजान के परिजन मौके पर पहुंचे और माइनिंग कंपनी के चेकपोस्ट कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और कर्मचारियों के साथ मारपीट की, जिसके कारण कर्मचारी अपनी जान बचाकर भाग गए।

    सूचना मिलने पर आईटीआई थाना पुलिस और सीओ दीपक सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आक्रोशित भीड़ को शांत किया।

    सीओ दीपक सिंह ने बताया कि घायल फैजान ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। लोगों को समझाकर शांत कराया गया है। पुलिस टीम मौके पर तैनात है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।