Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Crime: खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद, गोली मारकर किसान की हत्या

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 07:18 PM (IST)

    सितारगंज के सैंजनी गांव में खेत में पानी लगाने के विवाद में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 25 वर्षीय सुरजीत सिंह राणा की पड़ोसी ने तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी पहले भी अपहरण के मामले में जेल जा चुका है और फिलहाल फरार है। गांव में दहशत और मातम का माहौल है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    खेत में पानी लगाने पर हत्या सितारगंज में सनसनी। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, सितारगंज। सैंजनी में मंगलवार शाम खेत में पानी लगाने जैसा मामूली काम एक परिवार के लिए मृत्यु का कारण बन गया। विवाद के चंद मिनट बाद ही आरोपित ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दे की जमानत पर छूटे आरोपित ने घटना को अंजाम दिया हैं। हत्याकांड से गांव में मातम फैला हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार ग्राम सैंजनी निवासी सुरजीत सिंह राणा 25 वर्ष पुत्र धीर सिंह राणा अपने खेत में पानी लगा रहा था। तभी पड़ोसी से खेत की तारबंदी को लेकर कहासुनी हुई। गुस्से से उफनते पड़ोसी ने अचानक तमंचा निकालकर सुरजीत के गोली दाग दी। गोली चलने की आवाज़ और सुरजीत की चीख ने पूरे गांव को दहला दिया। लोग दौड़ते हुए पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

    सुरजीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्याकांड से गांव में दहशत फैल गई। महिलाएं रोती रहीं, पुरुष स्तब्ध रह गए। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी अपहरण जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ खेत का झगड़ा नहीं, बल्कि चुनावी रंजिश और पुरानी दुश्मनी की साजिश हो सकती है।

    सरकड़ा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सुरजीत पर खेत में पानी लगाने के दौरान फायरिंग की गई, जिसमें उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की ओर से कार्रवाई जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।