तेंदुए के डर से पूरी रात एक कमरे में कैद रहा परिवार
जसपुर में भोगपुर ग्राम के एक ग्रामीण के घर में तेंदुए के आने के कारण ग्रामीण का परिवार रात भर एक कमरे में कैद रहा।

संसू, जसपुर: भोगपुर ग्राम के एक ग्रामीण के घर में तेंदुए के आने के कारण ग्रामीण का परिवार रात भर एक कमरे में कैद रहा। ग्रामीण की सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने तेंदुए को भगाया। अब वन कर्मी ग्राम के बाहर पिजरा लगाने की तैयारी में जुटे हैं। उधर ग्राम में लगातार तेंदुआ आने के कारण ग्रामीणों में भारी दहशत व्याप्त है। ग्राम भोगपुर निवासी सतनाम सिंह के घर में बीते तीन दिन से रोजाना तेंदुआ आ रहा है। उनके कुत्ते तथा घर में पल रही मुíगयों को निवाला बना चुका है। गुरुवार की रात्रि को तेंदुआ फिर से उनके घर आया उसके डर से घर के आंगन में खड़े पेड़ पर बैठे दो मुर्गों को निवाला बना लिया। और घर के आंगन में बैठ गया। ग्रामीण ने वन र्किमयों को घटना की सूचना दी वन र्किमयों ने पहुंच कर उसे भगाया। 27 नवंबर की देर शाम पतरामपुर बन चौकी के पास से अपनी वेल्डिग की दुकान बंद करके अपने 14 वर्षीय पुत्र के साथ आ रहे ग्राम पतरामपुर निवासी जगतार सिंह और उनके पुत्र पर हमला कर घायल कर कर दिया था। इस घटना के कुछ देर बाद कालू सैयद की मजार पर पकौड़ी बेच कर आ रहे इसी ग्राम के निवासी अमृत सिंह को भी घायल कर दिया था। वन र्किमयों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए ग्राम पतरामपुर में के पास पिजरा लगाया था। कितु तेंदुआ पिजरे में नहीं आया। वन दरोगा अनिल चौहान ने बताया कि ग्राम पतरामपुर पास से पिजरे को हटाकर भोगपुर ग्राम के पास पिजरा लगाया जा रहा है। तथा वन र्किमयों की गश्त बढ़ाई गई है। उन्होंने ग्रामीणों से रात्रि को अपने घरों से नहीं निकलने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।