Uttarakhand News: ट्रांजिट कैंप में फंदे से लटककर युवक ने दी जान, पोस्टमार्टम को भेजा गया शव
रुद्रपुर में एक फैक्ट्री कर्मी युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 22 वर्षीय हेमंत सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था और अपने दो दोस्तों के साथ किराए के कमरे में रहता था। सोमवार सुबह उसके दोस्त ड्यूटी पर चले गए थे जिसके बाद उसने कमरे में फांसी लगा ली। दोपहर में एक रिश्तेदार ने उसे लटका हुआ पाया और पुलिस को सूचित किया।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। अज्ञात कारणों के चलते फैक्ट्री कर्मी युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। इसका पता चलते ही पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
ट्रांजिट कैंप तीनपानी डैम के पास रहने वाले 22 वर्षीय हेमंत सिडकुल की फैक्ट्री में काम करता था। वह अपने दो साथियों के साथ किराए के कमरे में रहता था।
सोमवार सुबह हेमंत के दोनों साथी डयूटी चले गए थे। इस दौरान हेमंत ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद किया और फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
दोपहर में हेमंत का रिश्तेदार आया तो उसने दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जब उसने अंदर देखा तो हेमंत लटका मिला।
शोर होने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन पांडे पुलिस कर्मियाें के साथ पहुंचे और जानकारी ली।
साथ ही दरवाजा तोड़कर अंदर गए। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।