Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम बदलने के साथ उत्‍तराखंड में तेजी से फैल रहा Eye Flu, चपेट में कई स्कूल; इस तरह रखें अपनों का ख्‍याल

    Eye Flu उत्‍तराखंड में मानसून काल में आंखों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कई स्कूलों के बच्चे बीमारी से पीड़ित हैं। वायरल कंजक्टिवाटिस के रोजाना 30 से 40 लोग पहुंच रहे हैं। आमतौर पर यह एडेनोवायरस के कारण होता है जो अक्सर संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले स्राव के संपर्क में आने से फैलता है।

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Wed, 26 Jul 2023 12:01 PM (IST)
    Hero Image
    Eye Flu: वायरल कंजक्टिवाटिस के रोजाना 30 से 40 लोग पहुंच रहे हैं।

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : Eye Flu: मानसून काल में आंखों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कई स्कूलों के बच्चे बीमारी से पीड़ित हैं। जिला अस्पताल में वायरल कंजक्टिवाटिस के रोजाना 30 से 40 लोग पहुंच रहे हैं। जेएलएन जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा. प्रवीण श्रीवास्तव ने दैनिक जागरण से विशेष वार्ता में बताया कि वायरल कंजक्टिवाइटिस आंख का संक्रमण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके कारण कंजक्टिवा, पलकों के अंदर और आंख के सफेद हिस्से को ढकने वाली झिल्ली में सूजन और लाली हो जाती है। इसे अक्सर गुलाबी आंख कहा जाता है।

    उन्होंने बताया कि आमतौर पर यह एडेनोवायरस के कारण होता है, जो अक्सर संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले स्राव के संपर्क में आने से फैलता है। यह दूषित वस्तुओं जैसे तौलिया, वाश क्लाथ या आंखों के मेकअप के संपर्क से भी फैल सकता है।

    वायरल कंजक्टिवाइटिस के लक्षण

    • आंखें लाल, सूजी और चढ़ी हुईं
    • आंखों से पानी या चिपचिपा पदार्थ निकलना
    • आंखों में जलन या खुजली महसूस होना
    • प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता
    • सुबह पलकों पर पपड़ी जमना

    राहत के लिए करें ये उपाय

    • अपनी आंखों पर ठंडा सेक लगाना
    • कृत्रिम आंसुओं का प्रयोग करना
    • अपनी आंखें मलने से बचें

    इन बातों का रखें ध्यान

    • अपने हाथ बार-बार साबुन और पानी से धोएं
    • अपनी आंखों को छूने से बचें
    • रोग की स्थिति में आंखों के मेकअप से बचें
    • आंखों के संपर्क में आने वाली किसी भी सतह को साफ और कीटाणु रहित करें
    • दूसरों के साथ तौलिया, वाश क्लाथ या आंखों का मेकअप साझा करने से बचें
    • कांटेक्ट लेंस बाहर निकालें और निर्माता के निर्देशों के अनुसार साफ करें।
    • संक्रमण की स्थिति में तैराकी से बचें।

    आंखों में जलन के अन्य संभावित कारणों का पता लगाने के लिए डाक्टर को दिखाएं। जीवाणु संक्रमण है तो वे एंटीबायोटिक आइ ड्राप दी जा सकती है। उचित देखभाल के साथ, वायरल कंजक्टिवाइटिस के अधिकांश मामले दो सप्ताह के भीतर ठीक हो जाते हैं। - डा. प्रवीण श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेत्र सर्जन, जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय, रुद्रपुर