Rudrapur Crime: पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरुण शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
रुद्रपुर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरुण शुक्ला को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है जिससे उनके परिवार में डर का माहौल है। अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर गाली-गलौज करते हुए उन्हें और उनके परिवार को गोली मारने की धमकी दी। शुक्ला ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर । पूर्व ब्लाक प्रमुख अरूण शुक्ला को मोबाइल फोन पर गोली मारकर जान से मारने की धमकी दे दी गई है। जिससे उनके परिवार में डर का माहौल है। उन्होंने पुलिस से आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम रामनगर निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख अरूण शुक्ला पुत्र भगवान प्रसाद शुक्ला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 18 अगस्त की रात आठ बजे उनके मोबाइल पर मोबाइल नंबर 9837309538 से काल आई। जब उन्होंने कालर से नाम पूछा तो वह गंदी गंदी गालीगलौच करने लगा।
साथ ही सीधे गोली मारने की धमकी देने लगा। आरोप है कि आरोपित ने पूरे परिवार को गाेली मारने की भी धमकी दी है। जिससे उनके घर में डर का माहौल पैदा हो गया है। उन्होंने पुलिस से मोबाइल नंबर की जांच कर आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात पर धमकी देने की प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। मोबाइल नंबर किसका है, उसकी जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपित का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।